"पाकिस्तान के साथ क्रिकेट कभी मत खेलो" - पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़के RCB के पूर्व खिलाड़ी, कही बड़ी बात 

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान (Photo Credit: Getty)

Shreevats Goswami Condemns Pahalgam Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल की दोपहर को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया। कश्मीर घुमने आए मासूम सैलानियों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। इसमें 28 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोगों के घायल हुए हैं। इसे लेकर पूरे देश में शोक का माहौल है और लोगों ने पाकिस्तान के प्रति अपना रोष जताया है । लोगों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Ad

इस कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी ने आईपीएल 2025 के बीच पहलगाम अटैक को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। पूर्व क्रिकेटर ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट खेले जाने की उम्मीदों पर सवाल खड़े किए हैं।

पूर्व आरसीबी खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ जताया रोष

श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पहलगाम हमले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। गोस्वामी ने पाकिस्तान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,

"क्रिकेट को न कहें। और मैं यही कहता हूं। आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलें। अभी नहीं। कभी नहीं।"
Ad

लोगों के खिलाफ जाहिर किया गुस्सा

श्रीवत्स गोस्वामी ने अपने पोस्ट के जरिए उन लोगों पर भी निशाना साधा है, जो कहते हैं कि खेल राजनीति से ऊपर होना चाहिए। गोस्वामी ने कहा कि बीसीसीआई और भारत सरकार ने इस साल की शुरुआत में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। कुछ लोगों ने इस पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि खेल राजनीति से ऊपर होना चाहिए। सही में? क्योंकि जहां से मैं देख रहा हूं मासूम भारतीयों की हत्या करना ही उनका राष्ट्रीय खेल है। अगर वह ऐसे ही खेलते हैं तो यह समय है कि हम उन्हें इस भाषा मे जवाब दें। गेंद और बल्ले से नहीं।

श्रीवत्स गोस्वामी ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए आज आईपीएल 2025 के इस हफ्ते होने वाले मैचों के खिलाड़ियों से ब्लैक आर्मबैंड पहनकर मैदान पर उतरने की बात कही है। कश्मीर में मारे गए मासूम लोगों को को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने ये आग्रह किया है। क्रिकेट जरूर खेले, लेकिन लोगों को भी पता चले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications