2 सबसे महंगे खिलाड़ी जिन्होंने पहले मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया और एक जिसने चौकों-छक्कों की बारिश करके महफिल लूटी

Neeraj
2025 IPL - Gujarat Titans v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Gujarat Titans v Punjab Kings - Source: Getty

IPL 2025 costeliest players performance: आईपीएल 2025 में सभी 10 टीमें अपना पहला मुकाबला खेल चुकी हैं। नीलामी में कई खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसे खर्च किए गए थे। नीलामी में दो बार लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बना और टूटा। हालांकि सीजन की शुरुआत के बाद महंगे दामों में बिके खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले मैच में कुछ खास नहीं हो पाया। नीलामी में जो तीन खिलाड़ी सबसे अधिक दामों में बिके थे उनमें से दो खिलाड़ी तो पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप हो गए। हालांकि एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली है। आइए जानते हैं इन तीनों खिलाड़ियों के बारे में।

Ad

#3 वेंकटेश अय्यर फ्लॉप

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया था लेकिन नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए 23.75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। सीजन के पहले मैच में KKR का सामना RCB से हुआ। इस मैच में KKR ने पहला विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद अच्छी शुरुआत की थी और जब वेंकटेश मैदान में आए तब पूरे 10 ओवर बचे थे। टीम को उनसे एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह केवल सात गेंद में छह रन ही बना पाए। वेंकटेश जिस तरह से क्लीन बोल्ड हुए थे उसको लेकर फैंस को जरूर निराशा हुई होगी।

#2 श्रेयस अय्यर हिट

पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए खर्च करके श्रेयस अय्यर को साइन किया था और उन्हें कप्तानी सौंपी थी। सीजन के पहले ही मैच में श्रेयस ने उनके फैसले को 100 प्रतिशत सही साबित किया है। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 42 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और नौ छक्के शामिल रहे।

Ad

19वें ओवर की समाप्ति के बाद श्रेयस 97 रन बना चुके थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने स्ट्राइक नहीं मांगी। शशांक सिंह को उन्होंने सभी गेंदों पर प्रहार करने के लिए बोला जो यह दिखाता है की व्यक्तिगत सफलता की बजाय वह टीम की सफलता को प्राथमिकता देते हैं। इसके बाद कप्तानी में भी श्रेयस ने चतुराई दिखाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।

#1 ऋषभ पंत फ्लॉप

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत सीजन के पहले मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। 27 करोड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदा था और कप्तान बनाया था। बल्लेबाजी करते हुए पंत का खाता ही नहीं खुला और छह गेंद का सामना करने के बाद वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में LSG जीत हासिल करने के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन पंत की गलती से ही जीत उनके हाथों से फिसल गई। आखिरी ओवर में पंत ने स्टंपिंग का एक मौका गंवाया जिसने दिल्ली को जीतने का मौका दे दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications