IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें PBKS vs RCB मैच में बना सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान

IPL 2025, Dream11 Captain, PBKS vs RCB, Punjab Kings, RCB Team, Josh Hazlewood, Shreyas Iyer
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Photo Credit_iplt20.com)

PBKS vs RCB Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के इस 18वें सीजन का सफर पूरे उफान पर है। जहां रविवार को भी डबल हेडर मैच खेले जाने है। इस दिन का पहला मैच काफी रोचक होने वाला है। जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला है। दोनों ही टीमें रिवर्स मुकाबले के लिए तैयार है। पिछले मैच में आरसीबी को अपने ही घर में मात मिली थी। ऐसे में वो पंजाब किंग्स से उनके घर में बदला लेने के इरादे से उतरेंगे।

Ad

पंजाब के मुल्लांपुर में होने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। दोनों ही टीमों के पास एक से एक शानदार खिलाड़ी हैं। ऐसे में मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है। इस मैच में रोमांच पूरे शबाब पर नजर आ सकता है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।

3. जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिछले सीजन में किसी टीम ने भाव नहीं दिया था। लेकिन इस बार उन्हें मौका भी मिला है और इस मौके को दोनों ही हाथों से भुना रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेल रहे जोश हेजलवुड इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वो लगभग हर मैच में अपनी टीम का अच्छा स्टार्ट दे रहे हैं। जिससे टीम को बढ़िया फायदा पहुंचा रहे हैं। उनकी इस फॉर्म से आ प भी उन्हें इस मैच में ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाकर फायदा ले सकते हैं।

2. श्रेयस अय्यर

आईपीएल के 18वें पंजाब किंग्स जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इस टीम के लिए इस बार कई नए खिलाड़ी हैं जिसमें खुद कप्तान भी नए हैं। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम को आगे से लीड कर रहे हैं और लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। अय्यर पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे। लेकिन इस बार वो इस टीम के खिलाफ दूसरे मैच में अपना दमखम दिखा सकते हैं। ऐसे में आप उन्हें अगर अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाए तो आपको ये भारी नहीं पड़ेगा।

1. फिल साल्ट

आईपीएल के पिछले सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए धमाल मचाने वाले फिल साल्ट इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम से खेल रहे हैं। वो आरसीबी के लिए इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। वो कुछ मैचों को छोड़कर लगभग हर मैच में अपनी टीम को तेज तर्रार शुरुआत दे रहे हैं। जिस तरह से फिल साल्ट फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उसे देखते हुए वो एक बार फिर से पंजाब किंग्स पर भारी पड़ सकते हैं। ऐसे में उन्हें इस मैच में आप अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।

Quick Links

Edited by Kalpesh Kalal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications