IPL 2025 के बीच श्रेयस अय्यर को मिल सकता है बड़ा अवॉर्ड, CSK के इस खिलाड़ी से है मुकाबला

Shreyas Iyer, IPL 2025, Champions Trophy, ICC Player of The Month
श्रेयस अय्यर और रचिन रविंद्र बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20.COM)

Shreyas Iyer Nominated For Player of Month Award : आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। श्रेयस अय्यर को मार्च महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। उनका मुकाबला न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों के साथ है। इसमें से एक खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकाबला खेल रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि बाजी किसके हाथ लगती है।

Ad

श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दिखाया था शानदार खेल

दरअसल श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने मार्च महीने में कुल मिलाकर तीन वनडे मैच खेले थे और इस दौरान 172 रन बनाए थे। उनका औसत 57.33 और स्ट्राइक रेट 77.47 का रहा था। टूर्नामेंट में वो भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे थे। टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जिताने में उनका योगदान काफी ज्यादा अहम रहा था। इसी वजह से श्रेयस अय्यर को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। उनका मुकाबला न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और जैकब डफी से है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कीवी टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था।

Ad

रचिन रविंद्र ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया था रनों का अंबार

श्रेयस अय्यर के अलावा रचिन रविंद्र ने भी न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने मार्च के महीने में तीन मैचों में 151 रन स्कोर किए थे और उनका औसत 50.33 का रहा था। जबकि स्ट्राइक रेट भी 106 से ऊपर का रहा था। वहीं गेंदबाजी में भी रचिन रविंद्र ने शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रचिन रविंद्र ने 108 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने केन विलियमसन के साथ मिलकर 164 रनों की साझेदारी की थी। इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाने में कामयाब रही थी।

जैकब डफी के परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान शानदार खेल दिखाया था और 13 विकेट चटका दिए थे। उन्होंने इस दौरान 6.17 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications