IPL 2025: 3 खिलाड़ी जिन्हें PBKS vs RR मैच में बना सकते हैं Dream11 टीम का कप्तान

Neeraj
2025 IPL - Gujarat Titans v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Gujarat Titans v Punjab Kings - Source: Getty

PBKS vs RR Dream 11 Captain Prediction: पंजाब किंग्स इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलने के लिए तैयार है। मुल्लांपुर में होने वाले इस मुकाबले में उनका सामना राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। पंजाब की टीम लगातार दो जीत के साथ शानदार लय में दिख रही है। घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर वे इस अच्छी शुरुआत को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। तीन मैचों में दो हार झेल चुकी राजस्थान के लिए यह मैच काफी अहम होगा। उन्हें भी वापसी की सख्त जरूरत है। संजू सैमसन के कप्तान के रूप में लौटने का उन्हें फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं Dream 11 में कप्तान बनाने के लिए तीन अच्छे विकल्प क्या हो सकते हैं।

Ad

#3 अर्शदीप सिंह

मुल्लांपुर में देखा गया है कि परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। खास तौर से रात के समय गेंद अच्छी स्विंग होती है। पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस स्विंग का काफी अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं। पावरप्ले में खास तौर से उनका स्पेल पंजाब के लिए बड़ा अहम होता है।

Ad

वह शुरुआत में ही कुछ विकेट निकालकर विपक्षी टीम पर दबाव बना सकते हैं। उन्हें अपनी Dream 11 टीम का कप्तान बनाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि शुरूआत में अगर वो विकेट लेंगे तो निश्चित तौर पर उन्हीं बल्लेबाजों को आउट करेंगे जिन्हें अन्य लोगों ने अपना कप्तान बनाया होगा।

#2 रियान पराग

पहले तीन मैचों में राजस्थान की कप्तानी करने वाले पराग के खेल में पिछले मैच में काफी शानदार बदलाव देखने को मिला था। चार नंबर पर आते हुए उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली थी। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था और साथ ही फील्डिंग में उन्होंने मैच पलटने वाला एक कैच लिया था। पराग को कप्तान बनाने का सबसे अच्छा फायदा यह मिलेगा कि वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में पॉइंट हासिल करने के मौके बनाएंगे।

#1 श्रेयस अय्यर

इस सीजन लगातार दो अर्धशतक लगा चुके पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले मैच में वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दूसरे मैच में भी उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाया है। IPL 2025 में अब तक अय्यर आउट नहीं हुए हैं। उनकी रन बनाने की गति भी काफी शानदार है। वह तीन नंबर पर आकर पारी को संभालने के साथ ही उसे एक बेहतरीन गति भी प्रदान करते हैं। उनका क्रीज पर खड़ा होना राजस्थान के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications