PBKS vs CSK Dream 11 Captaincy: आईपीएल 2025 में मंगलवार, 8 अप्रैल को दो मैच खेले जाने हैं। शाम को होने वाले मैच में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होनी है। यह मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में पंजाब का यह चौथा और चेन्नई का पांचवां मैच होगा। पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम तीन मैचों में 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर हैं। वहीं चेन्नई की टीम चार मैचों में 2 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
पंजाब किंग्स ने अपने पहले दो मैचों में जीत दर्ज की थी लेकिन पिछले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी लेकिन फिर उसे लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएंगी। इस मैच की ड्रीम11 टीम में कप्तान किसे बनाएं, इसके लिए हम 3 खिलाड़ियों का जिक्र इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
3. रुतुराज गायकवाड़
आज के मैच की ड्रीम11 टीम में कप्तानी के लिए एक सेफ ऑप्शन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं। रुतुराज के पास अच्छी फॉर्म है और वह दो अर्धशतक मौजूदा सीजन में लगा चुके हैं। उनके पास तेजी से अपनी पारी की गति को बढ़ाने की कला है, ऐसे में वह सेट होने के बाद लंबी पारी खेल सकते हैं।
2. अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप काफी अच्छी लय में हैं और वह हर मैच में अभी तक विकेट चटका रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अभी तक 6 विकेट झटके हैं। अर्शदीप शुरूआती ओवरों में अपनी स्विंग और आखिरी के ओवरों में धीमी गेंदों और यॉर्कर से बल्लेबाजों का विकेट चटकाने में माहिर हैं। ऐसे में अर्शदीप भी ड्रीम11 टीम में कप्तानी के लिए बुरे विकल्प नहीं होंगे।
1. श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले मैच में रन नहीं बनाए थे लेकिन उससे पहले अपनी टीम के दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली थी। अय्यर के नाम तीन पारियों में 159 रन दर्ज हैं। उनकी शानदार लय को देखते हुए उन्हें ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।