श्रेयस अय्यर को होगा बड़ा फायदा, BCCI देगी शानदार प्रदर्शन का ईनाम! IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर

Neeraj
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
India v New Zealand: Final - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Shreyas Iyer to return in BCCI central contract list: IPL 2025 के बीच भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली उसी ग्रेड में रहेंगे जिसमें वो पिछली बार थे। रोहित और कोहली दोनों ही टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और केवल दो फॉर्मेट खेलने के बावजूद उन्हें A+ ग्रेड में ही रिटेन किया जाएगा। इस ग्रेड में रहने वाले खिलाड़ियों को साल से सात करोड़ रुपये मिलते हैं। पिछली बार चार खिलाड़ियों को इस ग्रेड में रखा गया था।

Ad

श्रेयस अय्यर की होगी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी

नए कॉन्ट्रैक्ट से पहले सबसे अधिक चर्चा श्रेयस अय्यर को लेकर है। पिछले साल घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण श्रेयस को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। उनके साथ ही इशान किशन को भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था। श्रेयस पर आरोप था कि वह उपलब्ध होने के बाद भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेले थे। बोर्ड ने पिछले ही साल सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का अनिवार्य कर दिया है और अब इसको लेकर अधिक कड़ाई हो रही है।

हालांकि, लगातार कड़ी मेहनत और अच्छे प्रदर्शन के बाद अब श्रेयस कॉन्ट्रैक्ट में वापस आते दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस को कम से के A ग्रेड में रिटेन किया जाएगा। इस ग्रेड के खिलाड़ियों को साल में पांच करोड़ रूपये मिलते हैं। पिछली बार छह खिलाड़ी इस ग्रेड में थे जिनमें से रविचंद्रन अश्विन संन्यास ले चुके हैं। अब उनकी जगह ही श्रेयस की वापसी हो सकती है। श्रेयस ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए तीनों फॉर्मेट में तगड़ा प्रदर्शन किया है।

इसको देखते हुए वनडे क्रिकेट में उनकी भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है। हाल ही में वह टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आए हैं। श्रेयस की हालांकि, अब तक दो फॉर्मेट में वापसी नहीं हो सकी है। अब उनके लिए भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह बना पाना बड़ा मुश्किल लग रहा है। हालांकि, अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह जरूर प्रयास कर सकते हैं जिसके बाद शायद बोर्ड को उन्हें टीम में शामिल करने पर मजबूर होना पड़े।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications