आईपीएल 2021 (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पहले मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम को एक खास संदेश दिया है। दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से है। ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को है। मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए एक इमोशनल मैसेज दिया है।श्रेयस अय्यर ने ट्विटर पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा "डियर दिल्ली, मैं आपसे आज एक फैन के तौर पर बात कर रहा हूं। हमें पता है कि ये आसान नहीं रहने वाला है लेकिन हमने काफी कड़ी मेहनत की है। हर मैच में और हर गेंद के दौरान आप मुझे कॉर्नर में पाएंगे। मैं आपका सबसे बड़ा सपोर्टर हूं। कम ऑन दिल्ली, रोर मचा।"ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान, खुद से पहले बैटिंग करने को लेकर प्रतिक्रियाश्रेयस अय्यर का वीडियो मैसेजDear Dilli 💙 @DelhiCapitals pic.twitter.com/nM8EnLTlZ1— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) April 10, 2021श्रेयस अय्यर आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के दौरान वो कंधे में चोटिल हो गए थे और इसके बाद उन्हें पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया। अब देखने वाली बात ये होगी कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है। ऋषभ पंत आईपीएल 2021 के सबसे युवा कप्तान हैं। ये पहली बार है जब वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे।ऋषभ पंत ने कहा कि वो सीनियर प्लेयर्स जैसे शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और अजिंक्य रहाणे से फील्ड सेटिंग के बारे में बात कर रहे हैं। इसके अलावा टीम की रणनीति पर भी चर्चा हो रही है। ऋषभ पंत का कप्तान के तौर पर पहला मुकाबला एम एस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग ने सुरेश रैना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी