GT के 3 खिलाड़ी जो RCB के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा, मोहम्मद सिराज अपनी पुरानी टीम के खिलाफ बरपाएंगे कहर?

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम (Photo Credit_iplt20.com)
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम (Photo Credit_iplt20.com)

3 GT Players Big Threat to RCB: आईपीएल के 18वें सीजन में अब कारवां बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आ पहुंचा है। जहां बुधवार को होम टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के बीच बड़ा मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। आईपीएल 2025 में आरसीबी कमाल का खेल दिखा रही है। लेकिन गुजरात टाइटंस ने भी पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को जिस तरह से मात दी है, उसे देखते हुए तो ये मुकाबला रोचक हो सकता है।

Ad

एम चिन्नास्वामी में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए तैयार हैं, जहां भले ही इनफॉर्म टीम आरसीबी को दावेदार माना जा सकता है। लेकिन गुजरात टाइटंस के पास भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टीम पर भारी पड़ सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं वो गुजरात टाइटंस के वो 3 खिलाड़ी जो आरसीबी के लिए साबित हो सकते हैं बड़ा खतरा।

3. मोहम्मद सिराज

गुजरात टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर खास नजरें होंगी। इस बार सिराज की टीम बदली है और वो आरसीबी की जर्सी की बजाय गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेलते हुए दिख रहे हैं और अब वो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी के सामने होंगे। मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। इसके साथ ही ये खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से लगातार आरसीबी के लिए खेलते हुए एम चिन्नास्वामी की कंडीशंस का अपार अनुभव रखते हैं। ऐसे में बेंगलुरु की पिच और कंडीशन जानने वाले सिराज इस मैच में आरसीबी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

2. शुभमन गिल

आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस को अपने कप्तान शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद है। शुभमन गिल इस सीजन के पहले दोनों ही मैच में जबरदस्त शुरुआत करने में कामयाब रहे। गिल के बल्ले से दोनों ही मैच में तेजतर्रार रन तो निकले हैं लेकिन जिस बड़ी पारी की तलाश है वो आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आ सकती है। ये मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल है और गिल चल पड़े तो आरसीबी की राह मुश्किल कर सकते हैं।

1. साई सुदर्शन

आईपीएल के इस सीजन गुजरात टाइटंस की टीम के युवा होनहार सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। साई सुदर्शन इस सत्र के पहले दोनों ही मैच में फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे हैं। वो इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। सुदर्शन की ये फॉर्म और डेडिकेशन देखते हुए तो वो आरसीबी के लिए इस मैच में खतरा पैदा कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications