शुभमन गिल vs संजू सैमसन: IPL में 107 मैचों के बाद दोनों में से कौन रहा बेहतर बल्लेबाज?

Neeraj
Sanju Samson, Shubman Gill, GT vs RR, IPL 2025
शुभमन गिल और संजू सैमसन (photo credit- @ShubmanGill/iplt20.com)

Shubman Gill vs Sanju Samson in IPL: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से अहमदाबाद में होने वाला है। इस मैच में दो ऐसे खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे जो महान राहुल द्रविड़ के काफी खास रहे हैं। संजू सैमसन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में द्रविड़ से काफी कुछ सीखा है और आज भी उनके काफी प्यार शिष्य हैं। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जब भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप जीता था तब द्रविड़ उस टीम के कोच थे और शुभमन गिल इसका खास हिस्सा रहे थे। वहां से लेकर अब तक गिल ने काफी लंबा सफर तय किया है।

Ad
Ad

दोनों ही अब IPL में कप्तानी कर रहे हैं अपनी टीमों के प्रमुख खिलाड़ी हैं। जिस तरह सैमसन को शुरुआत से ही लगातार मौके मिले हैं उसी तरह गिल को भी टीमों ने लगातार प्राथमिकता दी है। इन दोनों में से बेहतर बल्लेबाज कौन है ये जानने के लिए आंकड़ों का रुख करते हैं। इसके लिए 107 IPL मैचों के आंकड़ों की गणना करेंगे।

शुभमन गिल के आईपीएल आंकड़े

2018 में आईपीएल डेब्यू करने वाले गिल ने अब तक आईपीएल में कुल 107 मैचों की 104 पारियों में 136 से ऊपर के स्ट्राइक रेट और 38.2 की औसत से 3362 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रहा है। गिल ने आईपीएल की दो टीमों केकेआर और जीटी के लिए खेलते हुए चार शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। गिल के लिए 2023 का आईपीएल सर्वश्रेष्ठ रहा, जब एक सीजन में उनके बल्ले से 890 रन आए।

संजू सैमसन के 107 IPL मैचों के बाद आंकड़े

2013 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना IPL करियर शुरू करने वाले सैमसन अब उसी टीम के कप्तान हैं। 2016 और 2017 में जब राजस्थान को बैन किया गया था तब सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। पहले 107 IPL मैचों के बाद सैमसन ने 26.63 की औसत से 2584 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक और दो शतक निकले थे। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 102 रहा था। सैमसन के लिए इस दौरान 2018 बेस्ट सीजन रहा था जब उनके बल्ले से 441 रन निकले थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications