3 Batters Can Score Most Runs GT vs PBKS Match: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन में मंगलवार, 25 मार्च को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स अपने-अपने अभियान का आगाज करेंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाना है। गुजरात की कमान एक बार फिर से शुभमन गिल संभालते नजर आएंगे, वहीं पंजाब किंग्स को इस बार नए कप्तान श्रेयस अय्यर लीड करेंगे। श्रेयस डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के साथ पिछले सीजन बतौर कप्तान थे लेकिन इस बार वो पीबीकेएस की नैया पार लगाने का प्रयास करेंगे।गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनके पास कई धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जिसमें शुभमन गिल, जोस बटलर, साई सुदर्शन और ग्लेन फिलिप्स मुख्य रूप से हैं। दूसरी तरफ से पंजाब किंग्स के पास श्रेयस अय्यर के साथ प्रभसिमरण सिंह, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं, जो टी20 फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं।इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार बन सकते हैं।3. जोस बटलरगुजरात टाइटंस में इस बार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं, जिन्हें आईपीएल के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक माना जा सकता है। बटलर का हालिया फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन वह एक बड़े प्लेयर हैं और निश्चित रूप से वापसी करने को देखेंगे। अहमदाबाद की पिच उन्हें रास आ सकती है। ऐसे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।2. श्रेयस अय्यरइस लिस्ट में दूसरा नाम पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का है। श्रेयस का हालिया फॉर्म शानदार है और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में कई बेहतरीन पारियां भी खेली थी। इस बार श्रेयस नंबर 3 पर खेलते नजर आएंगे, ऐसे में उनके पास ज्यादा बॉल खेलने का मौका होगा। इसी वजह से GT vs PBKS मैच में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकल सकते हैं।1. शुभमन गिलआईपीएल 2025 के पांचवें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर सभी की नजर रहेगी। गिल एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं, जो निरंतर अच्छा करते आए हैं और उनका हालिया फॉर्म भी श्रेयस अय्यर की तरह ही काफी अच्छा रहा है। अहमदाबाद में गिल का आईपीएल रिकॉर्ड भी बेहतरीन है, ऐसे में वह आज के मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के प्रबल दावेदार होंगे।