सिर्फ 20 करोड़ के अंदर इन तीन दिग्गजों को...चेन्नई सुपर किंग्स के ऑक्शन स्ट्रैटजी की जमकर हुई तारीफ

शार्दुल ठाकुर की सीएसके में वापसी हो गई है (Photo Credit - IPLT20)
शार्दुल ठाकुर की सीएसके में वापसी हो गई है (Photo Credit - IPLT20)

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्ट्रैटजी की काफी तारीफ की है। साइमन डूल के मुताबिक सीएसके ने 20 करोड़ के अंदर ही रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर और डैरिल मिचेल को खरीद लिया और इससे पता चलता है कि उनके लिए ऑक्शन कितना अच्छा गया।

Ad

ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था और उनके पास 31.4 करोड़ की राशि बची हुई थी। सीएसके ने ऑक्शन में 6 खिलाड़ियों को खरीदा और इसके बावजूद 1 करोड़ की राशि बचा ली। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को चेन्नई ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा और वो इस ऑक्शन में उनके लिए सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। डैरिल मिचेल के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ही उभरते हुए ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को भी खरीदा। वहीं, चेन्नई के लिए कई सीजन खेल चुके भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई। बांग्लादेश के मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को भी टीम ने बेस प्राइस में खरीदा।

सीएसके ने 20 करोड़ के अंदर तीन ऑलराउंडर खरीद लिए - साइमन डूल

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान साइमन डूल ने सीएसके के ऑक्शन स्ट्रैटजी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर और डैरिल मिचेल तीनों ही 20 करोड़ के अंदर मिल गए और इनके पास जो ऑलराउंड क्वालिटी है वो काफी जबरदस्त है। ये मत भूलिए कि शार्दुल ठाकुर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वो आपके गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिता सकते हैं। एम एस धोनी की कप्तानी में शार्दुल ठाकुर और भी ज्यादा निखरकर सामने आएंगे।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अगले सीजन के लिए 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार किया है, जो काफी संतुलित लग रहा है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम को ट्रॉफी जीतने की मजबूत दावेदार बता रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications