कभी देखी है ऐसी फील्डिंग? सभी 11 खिलाड़ियों ने मिलकर बल्लेबाज को घेरा; वीडियो वायरल

तेजी से वायरल हो रही समरसेट की अनोखी फील्डिंग रणनीति (Photo Credit: @henrymoeranBBC)
तेजी से वायरल हो रही समरसेट की अनोखी फील्डिंग रणनीति (Photo Credit: @henrymoeranBBC)

Somerset vs Surrey County Championship 2024: टेस्ट क्रिकेट में कई बार गेंदबाजी टीम द्वारा बल्लेबाज पर दबाव बनाने के अलग-अलग और दुर्लभ तरीके देखे गए हैं। जाहिर तौर पर अधिकतम बार यह तरीके कारगर भी साबित हुए हैं। ऐसे में हालिया तौर पर इंग्लैंड में जारी काउंटी चैंपियनशिप 2024 के मुकाबले से सामने आए एक वीडियो ने क्रिकेट फैंस को अचंभित कर दिया है। इस वीडियो में गेंदबाजी टीम के कप्तान द्वारा आखिरी विकेट हासिल करने के लिए अपनाई गई रणनीति तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। इस दौरान वह निचले क्रम के बल्लेबाज को रोकने में और टीम को जीत दिलाने में भी सफल रहे।

Ad

काउंटी चैंपियनशिप 2024 में खेले गए समरसेट और सरे के बीच मुकाबले में आखिरी विकेट की तलाश में समरसेट के गेंदबाज जैक लीच के लिए कप्तान ने फील्डिंग में जबरदस्त बदलाव किया। इस दौरान फील्डिंग टीम के सभी 11 खिलाड़ी बल्लेबाज के इर्द-गिर्द आकर खड़े हो गए, जिसके चलते बल्लेबाजी कर रहे डेनियल वॉरेल दबाव में आते हुए अपना विकेट गंवा बैठे। बल्लेबाज को घेरकर खड़े फील्डिंग टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को एक फ्रेम में देखा जा सकता हैं। संभवतः यह नजारा टेस्ट क्रिकेट के उन पलों में से हैं, जो आमतौर पर नजर नहीं आते। कप्तान की सूझबूझ से समरसेट ने इस मुकाबले को 111 रन से जीत लिया। इस वाकये से जुड़ा यह वीडियो आपको यकीनन तौर पर अचरज में डाल देगा।

Ad

जैक लीच और आर्ची वॉन ने दिखाया पूरी टीम को पवेलियन का रास्ता

समरसेट और सरे के बीच खेले हुए इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा। विजेता समरसेट की ओर से गेंदबाज जैक लीच और आर्ची वॉन ने दोनों परियों के कुल 20 विकेट हासिल किए। इस दौरान एक ओर जहां पहली पारी में लीच ने 4 और आर्ची ने 6 विकेट हासिल किए, वहीं दूसरी पारी में दोनों गेंदबाजों ने 5-5 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि, अर्ची वॉन पूर्व दिग्गज इंग्लिश क्रिकेट माइकल वॉन के बेटे हैं और काउंटी चैंपियनशिप 2024 से ही अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है। वहीं, अनुभवी जैक लीच इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में जैक लीच के नाम 126 विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications