सौरव गांगुली ने IPL में अपने पसंदीदा 5 युवा खिलाड़‍ियों के नाम का खुलासा किया

सौरव गांगुली ने पांच युवाओं में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के दो खिलाड़‍ियों को चुना
सौरव गांगुली ने पांच युवाओं में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के दो खिलाड़‍ियों को चुना

भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आईपीएल (IPL) में अपने पांच पसंदीदा युवाओं के नाम का खुलासा किया है। गांगुली ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के ओपनर पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw), विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अपनी पहली तीन पसंद करार दिया है।

Ad

आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स ने ट्विटर पर लिखा, 'आईपीएल का काउंटडाउन शुरू हुआ और सौरव गांगुली ने अपने पसंदीदा युवा खिलाड़‍ियों के नाम का खुलासा किया, जो आईपीएल में बड़ा और बेहतर करेंगे।'

बीसीसीआई के पूर्व अध्‍यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'यहां सर्वश्रेष्‍ठ सूर्यकुमार यादव हैं। निश्चित ही आप उन्‍हें अब युवाओं में नहीं गिनेंगे। मगर ऐसा कहते हुए, युवाओं में टी20 प्रारूप में पृथ्‍वी शॉ में काफी प्रतिभा है और मेरे ख्‍याल से ऋषभ पंत।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'पृथ्‍वी अभी 23 या 25 साल के हैं। दुनिया उनके कदमों में है। ऋषभ पंत नंबर-2 हैं। मेरा ध्‍यान ऋतुराज गायकवाड़ पर भी रहेगा कि वो कैसे खेलते हैं। मेरे ख्‍याल से ये तीन बल्‍लेबाज हैं।'

बता दें कि पृथ्‍वी शॉ ने अब तक आईपीएल में 63 मैचों में 12 अर्धशतकों की मदद से 1588 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में उन्‍होंने 10 मैचों में 283 रन बनाए थे। पंत चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे। उन्‍होंने आईपीएल में कुल 98 मैचों में 2838 रन बनाए। पिछले सीजन में पंत ने 14 मैचों में 340 रन बनाए थे।

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने एक शतक और 10 अर्धशतकों के सहारे 36 मैचों में 1207 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपने पांच खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट में एकमात्र तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया है।

गांगुली ने कहा, 'उमरान मलिक हैं, अगर वो फिट हुए तो अपनी गति के कारण फैंस की दिलचस्‍पी बनाए रखना जारी रखेंगे।' मलिक को आईपीएल में निरंतर 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करने के लिए पहचान मिली।

सौरव गांगुली ने शुभमन गिल को चुनकर अपने पांच खिलाड़‍ियों के नाम की लिस्‍ट पूरी की। गांगुली ने कहा, 'हां, यह वो नाम है, जो मेरे दिमाग से फिसल गया है। मगर मेरे ख्‍याल से मेरा पांचवां नाम शुभमन गिल हैं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications