सौरव गांगुली आईपीएल के लिएयूएई गए हुए हैं और उनके साथ बीसीसीआई की एक पूरी टीम गई है। वहां सौरव गांगुली आईपीएल की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और टूर्नामेंट सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। यूएई जाने के बाद सौरव गांगुली छह दिन के लिए क्वारंटीन रहे थे। छह दिन के बाद सौरव गांगुली शारजाह स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे।सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि प्रसिद्ध शारजाह स्टेडियम आईपीएल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फोटो में यूएई क्रिकेट के कुछ अधिकारी भी नजर आ रहे हैं। सौरव गांगुली को निरीक्षण के लिए वे लेकर गए हैं।यह भी पढ़ें: 3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी जो आईपीएल में सफल रहे थेसौरव गांगुली खुद कर रहे हैं लीडआईपीएल को इस साल सफल बनाने के लिए सौरव गांगुली खुद अपनी बीसीसीआई की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण टूर्नामेंट को यूएई में लाने का निर्णय भी सौरव गांगुली ने ही लिया था। इसके बाद भी बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के कारण सुरक्षा के लिए कई फैसले लिए, जिनमें सौरव गांगुली का बहुत बड़ा हाथ माना जा सकता है। हर चीज के लिए सौरव गांगुली हमेशा तैयार रहते हैं। क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद दादा प्रशासनिक कामों से इस खेल की सेवा कर रहे हैं। View this post on Instagram Famous Sharjah stadium all set to host IPL 2020 A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly) on Sep 14, 2020 at 9:57am PDTआईपीएल का आयोजन शारजाह के अलावा अबुधाबी और दुबई के स्टेडियम में होगा। शारजाह का मैदान बाकी दोनों मैदानों की तुलना में छोटा है। टीमों को ज्यादा रन बनाने हैं तो शारजाह का मैदान तूफानी बल्लेबाजी के लिए चुन सकते हैं। दुबई और अबुधाबी के मैदान बड़े हैं इसलिए हर गेंद को हवाई रस्ते से बाहर भेजने की गलती नहीं की जा सकती है।आईपीएल का आगाज अबुधाबी से होगा। इसके बाद टूर्नामेंट दुबई और शारजाह में जाएगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।