बीते शुक्रवार दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में एमएस धोनी बल्लेबाजी के दौरान थकान से जूझते नजर आए लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम को जीत दिलवाने का अंत तक प्रयास किया। चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी की इस जुझारू बल्लेबाजी की सोशल मीडिया में काफी तारीफ हुई। दुबई में मैच के दौरान काफी गर्मी थी और एम एस धोनी ने थकान के बावजूद अपनी टीम को जीत दिलाने का असफल प्रयास किया। आपको बता दें कि एम एस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंदों में 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का भी लगाया।एस श्रीसंत भी एम एस धोनी की थकान के बावजूद खेली गई बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने ट्वीट किया, “एमएस धोनी भाई को सलाम है। इस गर्मी में 20 ओवर तक विकेटकीपिंग करते हैं और फिर टीम के लिए दौड़ते हैं। वह सबसे मुश्किल क्षणों में हार नहीं मानते।"वहीं भारत के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, "धोनी ने थके हुए होने के बावजूद पूरी कोशिश की।"यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमेंएम एस धोनी का बयानमहेंद्र सिंह धोनीमैच के बाद धोनी ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैं अधिकांश गेंदों को बल्ले के बीच नहीं ले पाया क्योंकि मैं काफी तेजी के साथ हिट करने की कोशिश कर रहा था। जब विकेट धीमा तो टाइमिंग के साथ खेलना सही विकल्प होता है। आउटफील्ड के कारण तेज शॉट लगाना हमारी मजबूरी थी।"एम एस धोनी मैच के दौरान काफी थके हुए दिखे। उन्होंने आगे कहा, "मैंने जितना संभव हो उतना समय लेने की कोशिश की। यहां काफी सूखापन है। आपका गला सूख जाता है और आप खांसने लगते हैं।"आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को इस आईपीएल सीजन में लगातार तीसरी बार हार मिल चुकी है। शुक्रवार को हुए मुकाबले में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से शिकस्त झेलनी पड़ी। अंक तालिका में चेन्नई सबसे निचले पायदान पर है।Hats off to @msdhoni bhai..even in this heat keeping for 20 overs and then running (sprinting for his team) lots n lots of respect..now that’s what we call never ever giving up in toughest moments. Giving all in for his team#respect #cricket pic.twitter.com/6hVQ8YvnEF— Sreesanth (@sreesanth36) October 2, 2020