Kamindu Mendis skipped honeymoon for IPL: गुरुवार की रात IPL इतिहास की एक ऐसी चीज हुई जिसे देखकर हर कोई हैरान है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ IPL में अपना पहला ही मैच खेल रहे श्रीलंका के ऑलराउंडर कामिन्दु मेंडिस ने दोनों हाथों से गेंदबाजी करके सनसनी पैदा कर दी। ऐसा करते हुए उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया। वह बाएं और दाएं दोनों हाथ से स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं और कमाल की बात ये है कि दोनों पर ही उनका कंट्रोल काफी शानदार दिखा। उनके इस अनोखे काम की चर्चा तो खूब हुई, लेकिन उनके एक बड़े त्याग के बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं चल सका है।
SRH ने 75 लाख रुपए में कामिन्दु को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। पिछले महीने की 3 तारीख को कामिन्दु ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की। लंबे समय से दोनों रिलेशन में थे। शादी के बाद दोनों हनीमून पर कहीं विदेश में जाने वाले थे लेकिन इसी बीच आईपीएल की ड्यूटी आने पर दोनों ने एक बड़ा त्याग किया। आईपीएल का शेड्यूल जब घोषित हुआ तो 22 मार्च को ही सीजन की शुरुआत होनी थी। ऐसे में कामिन्दु को अपनी शादी के बाद अपनी टीम से जुड़ने के लिए अधिक समय नहीं मिल पाया होगा। दोनों ने मिलकर फैसला लिया कि पहले आईपीएल खेलते हैं फिर बाद में हनीमून का प्लान करेंगे।
आईपीएल में अब इतनी अधिक प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है कि नीलामी में खरीदा जाना खिलाड़ियों के लिए लगातार मुश्किल होता जा रहा है। अब टीमें ऐसा टैलेंट खोजती हैं जो अपने आप में काफी अलग हो। कामिन्दु इस मामले में सबसे ही अलग हैं। दोनों हाथों से बराबर नियंत्रण के साथ गेंदबाजी कर लेना आसान काम नहीं है। कामिन्दु ऐसा करने में लगातार सफल होते रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव को बाएं और ऋषभ पंत को दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी की थी। शायद उनका ये अनोखा टैलेंट ही उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट दिलाने में सबसे बड़ा कारक रहा। उनकी बल्लेबाजी भी काफी शानदार है और वह बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं। अब ये देखना होगा कि SRH आगे उन्हें कितने मौके देती है।