Stephen Fleming on Ravichandran Ashwin Youtube Channel: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली थी। इस मैच के बाद टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन एक अन्य मामले में फैंस के गुस्से का शिकार बने थे। दरअसल CSK की इस हार के बाद अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसमें टीम के कुछ विदेशी खिलाड़ियों को निशाना बनाते हुए उन्हें हार का कारण बताया गया था। यह मामला काफी चर्चित रहा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग से अश्विन के इस यूट्यूब चैनल वाले विवाद के बारे में सवाल किया गया। इस पर फ्लेमिंग का जवाब थोड़ा चौंकाने वाला था।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा, मुझे इसके बारे में कोई आईडिया नहीं है। मुझे यह भी नहीं पता कि उनका कोई यूट्यूब चैनल है तो मैं इन चीजों को फॉलो नहीं करता। यह अप्रासंगिक है।
अब तक खेले चार मैचों में खुद रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अश्विन इन चार मैचों में केवल तीन विकेट हासिल कर सके हैं। दिल्ली के खिलाफ मैच में तो उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। अब तक चार में से तीन मैच अश्विन ने चेन्नई में ही खेले हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। अश्विन के उस विवादित वीडियो में नूर अहमद और मथीशा पथिराना पर सवाल खड़े किए गए थे। वीडियो में कहा गया था कि अश्विन और रविंद्र जडेजा के मौजूद होने के बाद भी नूर को खरीदना फ्रेंचाइजी का गलत निर्णय था।
नूर ने अब तक खेले चार मैचों में 10 विकेट चटका दिए हैं और इस सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चेन्नई में अपने पहले ही मैच में नूर ने चार विकेट चटकाए थे। लगातार वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। पथिराना की बात करें तो वह डेथ ओवर्स में काफी प्रभावशाली साबित होते आए हैं। पथिराना के पास सटीक यॉर्कर डालने की क्षमता है और वह लगातार ऐसा करने में सफल होते आए हैं। उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का फल था कि CSK नें उन्हें 13 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था।