पैट कमिंस के लिए IPL ऑक्शन में लगेगी जमकर बोली...पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह 

पैट कमिंस इससे पहले केकेआर टीम का हिस्सा थे
पैट कमिंस इससे पहले केकेआर टीम का हिस्सा थे

आईपीएल 2024 (IPL) के ऑक्शन को लेकर पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस बार के ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए जमकर बोली लग सकती है। सुनील गावस्कर के मुताबिक पैट कमिंस को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिल सकती है।

Ad

पैट कमिंस ने व्यस्त इंटरनेशनल शेड्यूल का हवाला देते हुए आईपीएल 2023 से अपना नाम वापस ले लिया था। वो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे और उनके लिए कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया था लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने आईपीएल में वापसी की है और ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड कराया है। उनके ऊपर सभी टीमों की निगाहें होंगी।

पैट कमिंस कई टीमों को आकर्षित करेंगे - सुनील गावस्कर

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने पैट कमिंस की काफी तारीफ की और कहा कि उनके लिए ऑक्शन के दौरान जमकर बोली लग सकती है। गावस्कर ने कहा,

मुझे लगता है कि पैट कमिंस को लेकर सभी टीमें काफी दिलचस्पी दिखाएंगी। मत भूलिए कि जब उन्होंने केकेआर के लिए खेला तो सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। इसलिए वो एक बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते हैं। इसके अलावा वो बेहतरीन गेंदबाज तो हैं ही। मेरे हिसाब से वो सभी फ्रेंचाइजी को अपनी तरफ आकर्षिक करेंगे।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरेना में होगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। खर्च करने के लिए उपलब्ध कुल पर्स 262.95 करोड़ रुपये है। कोलकाता नाइट राइडर्स (12) की टीम को सबसे ज्यादा खिलाड़ी खरीदने हैं, जबकि गुजरात टाइटंस के पास ऑक्शन में सबसे ज्यादा राशि (38.15 करोड़ रुपये) है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications