Sunil Gavaskar angry MI batting order vs DC: आईपीएल 2025 में रविवार की शाम सीजन का 29वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में पांच बार की चैंपियन टीम ने 12 रन से जीत दर्ज की और अपनी हार की हैट्रिक पूरी नहीं होने दी। मुंबई के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा किया और टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही, जिसे दिल्ली कैपिटल्स चेज नहीं कर पाई। हालांकि, एमआई की जीत के बावजूद दिग्गज सुनील गावस्कर ने खास चीज को लेकर नाराजगी जाहिर की है। गावस्कर ने तिलक वर्मा को नंबर 3 से हटाने को लेकर अपनी भड़ास निकाली है।
तिलक वर्मा ने पिछले कुछ समय से नंबर 3 पर खेलकर टी20 क्रिकेट में काफी अच्छा किया है। उन्होंने भारत के लिए भी इस पोजीशन पर दो शतक दक्षिण अफ्रीका में जड़े थे। हालांकि, वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। इसी वजह से मुंबई इंडियंस ने इस नंबर 3 के बजाय अन्य क्रम पर खिलाया और टॉप 3 में रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन और विल जैक्स को रिटेन किया। हालांकि, अब इस चीज को लेकर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की है।
तिलक वर्मा के बैटिंग पोजीशन को लेकर भड़के सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन का जिक्र किया और तिलक वर्मा को नंबर 3 पर इस्तेमाल ना करने को लेकर भी भड़ास निकाली। उन्होंने मिड डे के लिए अपने कॉलम में लिखा:
"मुंबई टीम द्वारा तिलक वर्मा को नंबर 3 पर शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भेजने से हिचकना, वास्तव में आश्चर्यजनक है। चाहे विदेशी बल्लेबाज कितना भी अच्छा क्यों न हो, उसके लिए तुरंत भारतीय पिचों के साथ तालमेल बिठाना आसान नहीं होता, जो यह और अधिक कारण बनाता है कि एक भारतीय जो उस नंबर पर सफल रहा है, उसे वहां भेजा जाना चाहिए और न कि क्रम में नीचे धकेल दिया जाना चाहिए।"
तिलक वर्मा ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बावजूद पिछली दो पारियों में कमाल की वापसी की और अर्धशतक जड़े। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने नंबर 4 पर 33 गेंदों में सर्वाधिक 59 रन बनाए और अपनी टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 12 रन पीछे रह गई।