Sunrisers Hyderabad bumper offer for Fans: शनिवार, 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अपने फैंस के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है।दरअसल, एसआरएच अपने फैंस के लिए पिछले सीजन की तरह इस बार भी लीग की शुरुआत से पहले जर्सी जीतने का एक सुनहरा मौका लेकर आई है। इस ऑफर के तहत अगर आप एसआरएच के घरेलू मैच के दो टिकट खरीदते हैं तो आपको टीम की जर्सी मुफ्त में मिलेगी।कैसे बुक कर सकते हैं टिकटटीम के पहले और दूसरे मैच के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे ऑनलाइन टिकट की बुकिंग ओपन की गई है। दरअसल, पिछले सीजन में दमदार प्रदर्शन के चलते एसआरएच के मैच की डिमांड काफी बढ़ गई है। साथ ही आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा टोटल बनाने के कारण टीम की धाकड़ बल्लेबाजी को देखने के लिए फैंस के बड़ी संख्या में स्टेडियम में नजर आने की संभावना है। एसआरएच के घरेलू मैदान पर होने वाले मैचों को देखने के लिए जोमैटो के www.district.in पर या फिर सनराइजर्स हैदराबाद की ऑफिशियल बेवसाइट पर टिकट खरीद सकते हैं।23 मार्च को पहला मुकाबला खेलेगी एसआरएचआईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत पिछले सीजन की डिफेंडिंग टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में मुकाबले से होगी। वहीं, हैदराबाद की टीम रविवार, 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग के दूसरे मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी।आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस एसआरएच की टीम का नेतृत्व करेंगे। हालांकि, इससे पहले 2024 के सीजन में भी कमिंस की कप्तानी में टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां केकेआर ने एसआरएच को फाइनल में 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की थी।ये होगा सीजन का शेड्यूल65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच 13 जगहों पर 74 मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन में कुल 12 डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। सभी 10 टीमें पूरे सीजन में कुल ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेलेंगी। आईपीएल 2025 का पहला डबल हैडर मुकाबला 23 मार्च रविवार को खेला जाएगा, जिसमें पहला मुकाबला एसआरएच और आरआर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा तो वही दूसरा मुकाबला टूर्नामेंट की दो सबसे बड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में होगा।