सनराइजर्स हैदराबाद ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान, हाल ही में जिताया है टी20 का टाइटल

Nitesh
एडेन मार्करम बने सनराइजर्स के कप्तान (Photo Credit - IPLT20)
एडेन मार्करम बने सनराइजर्स के कप्तान (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) को कप्तान नियुक्त किया है। एडेन मार्करम की ही कप्तानी में हाल ही में सनराइजर्स की टीम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग का टाइटल जीता था और इसी वजह से उन्हें अब आईपीएल में भी कप्तान बना दिया गया है। टीम में मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी थे लेकिन उनको दरकिनार करके मार्करम को कप्तानी सौंपी गई।

Ad

एडेन मार्करम ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों की 12 पारियों में 47.63 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 68 रनों का रहा था। वो सनराइजर्स हैदराबाद के एक प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर उभरकर सामने आए थे। यही वजह रही कि टीम ने उनके ऊपर एक बार फिर भरोसा जताया।

एडेन मार्करम की कप्तानी में सनराइजर्स ने जीता साउथ अफ्रीका टी20 का टाइटल

एडेन मार्करम को साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का कप्तान भी नियुक्त किया गया था। इसमें भी मार्करम का परफॉर्मेंस लाजवाब रहा। उन्होंने ना केवल एक कप्तान के तौर पर टीम को खिताब जिताया बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर भी उनका परफॉर्मेंस लाजवाब रहा। जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और इसी वजह से टीम फाइनल तक जाने में कामयाब रही थी।

एडेन मार्करम ने खुद आईपीएल में सनराइजर्स हैदाराबाद का कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि कप्तानी को लेकर ओके हूं और मुझे इसमें मजा आता है। इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही कुछ समय से मैं कप्तानी कर रहा था। ये काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है और अच्छा स्टार्ट रहा है।

आपको बता दें कि सनराइजर्स का परफॉर्मेंस पिछले सीजन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन टीम इस सीजन नए कप्तान की अगुवाई में जरूर बेहतर करना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications