"जब गर्मी आपको नींबू देती है....", सुरेश रैना ने तस्वीर के साथ दिया मजेदार कैप्शन 

गर्मी से राहत पाने के लिए रैना ने लोगों को शिकंजी पीने की सलाह दी
गर्मी से राहत पाने के लिए रैना ने लोगों को शिकंजी पीने की सलाह दी

भारत में एक तरफ जहाँ आईपीएल (IPL 2023) का घमासान जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ लोग बढ़ती गर्मी से परेशान भी नजर आ रहे हैं। तपती गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी लोगों को गर्मी से बचने के लिए शिकंजी पीने की सलाह दे रहे हैं। रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो शिकंजी पीने के लिए एक दुकान पर खड़े नजर आ रहे हैं।

Ad

बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और इसके जरिये वो अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। इन दिनों रैना आईपीएल में बतौर एक्सपर्ट के तौर पर जुड़े हुए हैं और खेल को लेकर अपने सुझाव देते नजर आते हैं। हालाँकि, अभी भी फैंस मिस्टर आईपीएल को मेगा लीग में काफी ज्यादा मिस करते हैं।

मंगलवार को रैना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो गर्मी से राहत पाने के लिए शिकंजी पीने के लिए दुकान के पास खड़े नजर आ रहे हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सुरेश रैना ने कैप्शन में लिखा,

जब गरमी आपको नींबू देती है, तो शिकंजी तैयार करने का।
Ad

रैना द्वारा शेयर की इस पोस्ट पर फैंस के मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, "हाँ जी, एक देना नींबू शिकंजी भाई। गर्मी बहुत है।"

गौरतलब है कि आईपीएल का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। मैच के बाद रैना और रॉबिन उथप्पा सीएसके के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे। उन्होंने एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा और अम्बाती रायडू से खास मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और फैंस रैना को सीएसके के ड्रेसिंग रूम में देखकर भावुक हो गए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications