Harbhajan and Raina Statement on CSK Management: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद शर्मनाक रहा है। सीएसके को रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। टूर्नामेंट में ये चेन्नई की छठी हार है। धोनी की अगुवाई वाली ये टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनने के कगार पर है।
टीम के इस प्रदर्शन से फैंस के साथ-साथ कुछ पूर्व क्रिकेटर्स भी काफी हैरान हैं। इनमें सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं। रैना और भज्जी ने टीम मैनेजमेंट की ऑक्शन को लेकर बनाई रणनीति पर सवाल उठाए हैं।
मुंबई के खिलाफ चेन्नई के मैच के दौरान कमेंट्री हुए सीएसके के पूर्व उप-कप्तान रैना ने कहा कि पांच बार की चैंपियन टीम पिछले साल नवंबर में ऑक्शन टेबल पर आधी लड़ाई हार चुकी थी, क्योंकि वे ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे विकल्पों पर विचार करने में विफल रहे, जो सभी दांव पर थे।
रैना ने कहा,
"मुझे लगता है कहीं न कहीं इनका (सीएसके) ऑक्शन अच्छा नहीं रहा। ऑक्शन में इतने प्रतिभाशाली प्लेयर्स, इतने युवा थे कहां हैं वो सभी खिलाड़ी? आप इतना पैसा लेकर जाते हो ऑक्शन के लिए। अपने ऋषभ पंत को छोड़ा, श्रेयस अय्यर को छोड़ा, केएल राहुल को छोड़ा। सीएसके की टीम को कभी ऐसे नहीं देखा स्ट्रगल करते हुए।"
भज्जी पर इस कमेंट्री के दौरान रैना के साथ मौजूद थे और वह भी मिस्टर आईपीएल की बातों से पूरी तरह से सहमत नजर आए। उन्होंने कहा,
"सीएसके बहुत बड़ी टीम रही है। जब ये ऑक्शन में गए, इनके पास वो ऑप्शन था उन प्लेयर्स को ले सकते थे। युवाओं में भी वैसे युवा नहीं दिखे जो गेम चेंजिंग वाली पारी खेल सकें। थोड़ा सा जो इनके पूल टैलेंट को हंट करते हैं उनको भी बैठाकर पूछना चाहिए कि भाई आपने हमें इनफार्मेशन दी थी जिसके चलते हमने इन लगों को सेलेक्ट किया था।"
बता दें कि सीएसके टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो कि 25 अप्रैल को खेला जाना है। चेन्नई को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अब अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे।