MI vs CSK Dream11 Captain Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 18वें सीजन का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां अब हर एक मैच प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अहम होता जा रहा है। इसी बीच रविवार को दो मुकाबले होने हैं। सुपरसंडे को इस लीग की सबसे बड़ी आर्च राइवल में से एक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होनी है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें तैयार है। जहां एक जबरदस्त मैच की उम्मीद की जा रही है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस जहां अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स से इस सीजन की शुरुआत में हुए मैच का बदला लेना चाहेगी। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स यहां उस जीत के बाद मुंबई पर अपना दबदबा कायम करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में इस मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3. विल जैक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी विल जैक्स इस बार मुंबई इंडियंस की टीम के साथ खेल रहे हैं। ये इंग्लिश खिलाड़ी इस सीजन में बहुत ही उपयोगी योगदान दे रहा है। वो बल्लेबाजी से अहम रन बना रहे हैं तो साथ ही स्पिन गेंदबाजी से भी कुछ बड़े विकेट निकाल रहे हैं। अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनसे ऐसी ही उम्मीद है। ऐसे में विल जैक्स को आप इस मैच के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बनाए तो गलत नहीं होगा।
2. रचिन रवींद्र
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए बल्लेबाजों में एक नाम जो कुछ हद तक अपना प्रभाव दिखा रहा है वो रचिन रवींद्र हैं। ये कीवी खिलाड़ी इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेल चुका है। रचिन रवींद्र टीम की बैटिंग यूनिट की जान है। जो एक छोर से एंकर रोल अदा करने का दम रखते हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन के पहले मैच में कमाल करने वाले रचिन रवींद्र से यहां फिर से मुंबई के खिलाफ उम्मीद है। इस मैच में आप रचिन रवींद्र को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं।
1.सूर्यकुमार यादव
आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ठीक ठाक रन बना रहे हैं। टी20 फॉर्मेट का ये खतरनाक बल्लेबाज कुछ ना कुछ रन बना रहा है। जिससे टीम को फायदा होता दिख रहा है। वैसे सूर्या से अभी भी एक बड़ी पारी का इंतजार है। लेकिन जिस तरह से सूर्यकुमार यादव हर मैच में स्टार्ट दे रहे हैं उसे देखते हुए तो वो यहां पर बड़ी पारी भी खेल सकते हैं। आप अपनी ड्रीम 11 टीम में उन्हें कप्तान बना सकते हैं।