Most Runs Prediction MI vs CSK IPL 2025: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। हालांकि सीएसके को पिछले मुकाबले में जीत मिली थी और सीएसके ने इस सीजन में पहला मुकाबला चेपॉक में मुंबई के खिलाफ ही खेला था। इसमें भी सीएसके का पलड़ा भारी रहा था। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की टीम के लिए आईपीएल का यह सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन पिछले दो मैचों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। अब दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा।
आज के मैच में कौन-से तीन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3.तिलक वर्मा
इस सीजन में तिलक वर्मा का बल्ला खूब बोला है और तिलक एमआई के लिए रन बनाने के मामले में शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने 6 पारियों में 46.20 की औसत और 141.71 की स्ट्राइक रेट से 2 अर्धशतकों के साथ 231 रन बनाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में तिलक ने 17 गेंदों पर दो चौके लगाकार नाबाद 21 रन की पारी खेलते हुए टीम की झोली में जीत दाली। तिलक वर्मा मुंबई के मिडिल ऑर्डर को मजबत करते हुए तेजी से रन बना रहे हैं। आपनर्स के टीम को अच्छी शुरुआत न दे पाने के कारण तिलक का प्रदर्शन एमआई के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
2.रचिन रविंद्र
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में सीएसके के ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 22 गेंदों पर पांच चौके लगाकर 37 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.18 था। रचिन ने सीजन का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया था, लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने सात मैचों में 31 की औसत और 132.85 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं। हालांकि, पिछले मैच में उन्होंने नए ओपनर बल्लेबाज शेख रशीद के साथ टीम को अच्छी शुरआत दिलाई। अब वानखेड़े में रचिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
1. सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव इस सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सात मैचों में 44.16 की औसत और 151.42 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं। सीजन में सूर्यकुमार का फॉर्म शानदार नजर आ रहा है और एमआई के मिडिल ऑर्डर में वह अहम भूमिका निभा रहे हैं। मुंबई के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। सूर्यकुमार यादव ने 15 गेंदों में173.33 के स्ट्राइक रेट से 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 26 रनों की प्रभावी पारी खेली। उन्होंने 15 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक-रेट 173.33 रहा। अब सीएसके के खिलाफ मुंबई की जीत में सूर्यकुमार बल्ले से अहम योगदान दे सकते हैं।