IPL 2025: मुंबई इंडियंस की टीम में पड़ी फूट? तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने के फैसले पर भड़के सूर्यकुमार यादव!

Neeraj
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians - Source: Getty

Rift in Mumbai Indians team reported: मुंबई इंडियंस को शुक्रवार की रात IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक मैच में 12 रन से हार मिली। इस मैच के अंतिम क्षणों में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे MI के बल्लेबाज तिलक वर्मा को सात गेंद शेष रहने पर रिटायर्ड आउट करा दिया गया। उस समय कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद थे। तिलक को वापस बुलाने का इशारा डगआउट से हेड कोच महेला जयवर्धने ने किया था। हालांकि इस फैसले पर टीम के सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी नाखुश दिखाई दिए।

Ad

जैसे तिलक को बाहर बुलाया गया डगआउट में बैठे सूर्यकुमार यादव चौंक गए। इस फैसले पर उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की। उसी समय सपोर्ट स्टाफ का कोई व्यक्ति आकर उनके कान में कुछ समझा रहा था। हालांकि इसके बावजूद सूर्यकुमार इस फैसले से खुश नहीं थे। मैच समाप्त होने के बाद भी सूर्यकुमार काफी अपसेट दिखाई दिए और लगातार वो किसी एक चीज को लेकर बात कर रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद MI की टीम के अंदर फूट पड़ने के कयास लगने शुरू हो गए हैं।

MI जब स्कोर का पीछा कर रही थी तब नौवें ओवर में तिलक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भेजा गया था। शुरुआत से ही वह काफी फंसे हुए दिख रहे थे। एक छोर से सूर्यकुमार लगातार रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से तिलक वर्मा लगातार संघर्ष कर रहे थे। जब तक सूर्यकुमार खेल रहे थे तब तक तो ये मुंबई को अधिक पता नहीं चला लेकिन उनके आउट होते ही तिलक का संघर्ष टीम पर भारी पड़ने लगा। जब तिलक को मैदान के बाहर बुलाया गया तब वह 23 गेंदों में केवल 25 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके बल्ले से केवल दो चौके ही निकल पाए। लगातार बड़े शॉट्स की दरकार होने की स्थिति में MI ने तिलक को बाहर भेजा और उनकी जगह मिचेल सैंटनर को बुलाया। हालांकि इसके बाद भी टीम को जीत नहीं मिल पाई और वे अंतिम दो ओवर में 29 रन नहीं बना सके।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications