Tim David Big Record : आईपीएल 2025 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। आरसीबी को अपने होम ग्राउंड में एक और शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम इस सीजन एक भी मैच अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी में नहीं जीत पाई है। वहीं आरसीबी की इस हार के बावजूद उनके विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जो आईपीएल 2025 में अभी तक कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
बारिश की वजह से इस मैच को 14-14 ओवरों का कर दिया गया। बेंगलुरु में हुए इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों में 95/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पंजाब ने इस टारगेट को 13वें ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में ये पंजाब की पांचवीं जीत रही। भले ही पंजाब ने इस मुकाबले में जीत दर्ज की, लेकिन मैन ऑफ द मैच का खिताब टिम डेविड को मिला।
टिम डेविड के नाम दर्ज हुआ IPL 2025 का बड़ा रिकॉर्ड
टिम डेविड ने इस मैच में मात्र 26 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रनों की धुआंधार विस्फोटक पारी खेली। इसी वजह से आरसीबी की टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही। अगर टिम डेविड नहीं होते तो आरसीबी इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाती। यही वजह रही कि इस मुकाबले में आरसीबी को मिली हार के बावजूद टिम डेविड को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दे दिया गया। अब टिम डेविड आईपीएल 2025 में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको बता दें कि आरसीबी ने इस सीजन 7 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम आठ अंकों के साथ अंक तालिका में इस वक्त चौथे पायदान पर है। आरसीबी को अगर सीजन के प्लेऑफ में जगह बनानी है तो ना केवल घर के बाहर बल्कि चिन्नास्वामी में भी मुकाबले जीतने होंगे। इस सीजन टीम का रिकॉर्ड इस मैदान में काफी खराब रहा है।