IPL इतिहास के अब तक के 3 सबसे बड़े स्कोर, सनराइजर्स हैदराबाद का रहा है जलवा

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (Photo Credit_iplt20.com)
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (Photo Credit_iplt20.com)

Highest Totals IN IPL History: आईपीएल का रोमांच अब कुछ ही दिनों के बाद शुरू होने जा रहा है। इस हाई-वॉल्टेज टी20 लीग के 18वें एडिशन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फैंस इस ब्लॉकबस्टर लीग को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। आईपीएल के इस साल होने वाले एडिशन में एक बार फिर से रनों की बारिश देखने को मिल सकता है। जहां पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ सीजन से भी ज्यादा उम्मीदें हैं।

Ad

आईपीएल के इतिहास में एक से एक बड़े स्कोर बने हैं। इस लीग का पिछला सीजन तो कुछ अलग ही साबित हुआ था, जहां काफी बड़े-बड़े स्कोर बने हैं। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का तो अलग ही रूतबा देखने को मिला था। इन हाईएस्ट टोटल के बीच चलिए आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास के 3 सबसे बड़े स्कोर।

3. 272/ 7 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (2024)

आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है। केकेआर ने पिछले ही साल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी की थी। 3 अप्रैल 2024 को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट पर 272 रन बनाए थे। इस मैच में केकेआर के लिए सुनील नरेन 39 गेंद में 85 रन की पारी खेली थी। वहीं अंगक्रश रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाए। रसेल ने 19 गेंद में 41 रन की पारी खेली और स्कोर को एवरेस्ट जैसा बना दिया।

2. 277/ 3 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (2024)

आईपीएल के पिछले सीजन यानी 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी अपने प्रचंड रूप में देखने को मिली है। जहां इस टीम ने एक से एक बड़े स्कोर बनाए हैं। ऑरेंज आर्मी ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जबरदस्त धज्जियां उड़ाई थी। इस टीम ने 27 मार्च को हैदराबाद में खेले गए मैच में 3 विकेट पर 277 रन का स्कोर बनाया था। जहां ट्रेविड हेड ने 24 गेंद में 62 और अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में 63 रन बनाए थे। इसके बाद आखिर में हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद में 80 रन की पारी खेली।

Ad

1. 287/ 3 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी (2024)

सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले साल तो रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए हैं। जिसमें इस लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल उन्होंने अपने नाम कर दिया। ऑरेंज आर्मी ने 15 अप्रैल 2024 को बेंगलुरू में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में रिकॉर्ड तोड़ स्कोर बनाया था। इस मैच में ट्रेविस हेड का अलग ही रूप देखने को मिला। जिन्होंने 41 गेंद में 102 रन बना डाले। तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने 31 गेंद में 67 रन बनाए और टीम के स्कोर को 20 ओवर में 3 विकेट पर 287 रन तक पहुंचा दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications