Which Team has most Captains in IPL History: क्रिकेट जगत के सबसे फेवरेट टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल अपने 18वें एडिशन के लिए तैयार है। इस मेगा इवेंट के इस सत्र का मंच पूरी तरह से सज चुका है। जहां 22 मार्च से देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए उतरेंगे। आईपीएल में इस बार कई टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपना कप्तान बदला है। इस लिस्ट में आखिरी टीम दिल्ली कैपिटल्स शामिल हुई जहां उन्होंने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया।2008 से ही शुरू होने के बाद इस लीग में कुछ टीमों ने बहुत कम कप्तान बदले। लेकिन कुछ ऐसी टीमें रही जिन्होंने समय-समय पर लगातार कप्तान बदलने का काम किया। तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल के अब तक के इतिहास की वो 3 फ्रेंचाइजी जिन्होंने सबसे ज्यादा कप्तान बदले।3.सनराइजर्स हैदराबादआईपीएल के इस मेगा टी20 लीग में 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एन्ट्री की। इस टीम के आईपीएल में आने के बाद से अब तक काफी बदलाव देखे गए हैं। ऑरेंज आर्मी के नाम से पहचानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले साल पैट कमिंस 10वें कप्तान बने। कमिंस इस बार भी कप्तानी करना जारी रखेंगे। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2013 में कप्तानी की शुरुआत कुमार संगकारा ने की थी। इसके बाद से अब तक के सफर में 10 कप्तान अपना भाग्य अजमा चुके हैं।2.दिल्ली कैपिटल्सआईपीएल में 2008 से खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अक्षर पटेल को 2025 के सत्र के लिए कप्तानी सौंपी है। इस फ्रेंचाइजी ने नए सीजन में एक बार फिर से कप्तान बदला है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल 14वें कप्तान हैं। इस टीम ने अब तक के सफर में 14 कप्तान बदल डाले हैं। दिल्ली फ्रेंचाइजी की बात करें तो उनके लिए वीरेंद्र सहवाग पहले कप्तान थे। जिसके बाद कई दिग्गजों ने कमान संभाली और पिछले सत्र में ऋषभ पंत ने कप्तानी की। अब पंत इस टीम का हिस्सा नहीं हैं तो कप्तानी अक्षर को मिली है।1.पंजाब किंग्सआईपीएल के इतिहास में पहले ही सीजन से खेल रही पंजाब किंग्स को अब भी अपने पहले खिताब का इंतजार है। इस टीम ने खिताब को हासिल करने के लिए कप्तान तो मानो कपड़ों की तरह बदले हैं। जिन्होंने औसतन हर एक सीजन के हिसाब से अब तक 17 सीजन में 17 कप्तान बदल डाले हैं। इस टीम टीम की कप्तान श्रेयस अय्यर संभालेंगे। जो इस टीम के 17वें कप्तान होंगे। पंजाब के लिए 2008 में पहले कप्तान पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह रहे थे। तो वहीं 2024 में आखिरी बार शिखर धवन, सैम करन और जितेश शर्मा ने कप्तानी की थी।