डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में जबरदस्त वापसी की और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में 53 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी पारी पर आंद्रे रसेल ने पारी फेर दिया, जिन्होंने 19 गेंदों में 49 रनों की धुआंधार पारी खेलकर कोलकाता को रोमांचक जीत दिलाई। केकेआर के लिए नीतिश राणा ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाकर कोलकाता को मैच में बनाए रखा, जिसके बाद शुभमन गिल ने आखिरी ओवर में दो छ्क्के लगाते हुए अपनी टीम को दिलाई जीत।आइए जानते हैं आईपीएल के 12वें सीजन के दूसरे मैच के बाद ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:Showing his muscles 💪 @Russell12A What a knock @IPL #SRHvKKR well done @RealShubmanGill— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 24, 2019(आंद्रे रसेल ने क्या शानदार पारी खेली, उन्होंने पूरी तरह से अपनी ताकत दिखाई)Incredible from Andre Russell. The scariest finisher in T20 cricket. And Vijay Shankar of India, who bowls, goes back to being the Vijay Shankar of the IPL who doesn't.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 24, 2019(आंद्रे रसेल का बेहतरीन प्रदर्शन। टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक फिनिशर। भारत के विजय शंकर जो गेंदबाजी करते हैं और आईपीएल के शंकर जिन्हें गेंदबाजी नहीं मिलती।)One of the best ever wins for @KKRiders what a finish from Russell and Gill. Super match to watch. Except the brief interruption the perfect evening at Eden Gardens.— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) March 24, 2019(कोलकाता नाइट राइडर्स की शानदार जीत में से एक। शुभमन गिल और रसेल ने क्या मैच को फिनिश किया। मैच में आए रुकावट को छोड़ दिया जाए, तो यह अच्छा मैचा था)For me this Andre Russell is the #universeboss#KKRvSRH #IPL2019— Mohandas Menon (@mohanstatsman) March 24, 2019(मेरे लिए आंद्रे रसेल ही यूनिवर्स बॉस हैं)Extraordinary turnaround at the Eden through Andre Russell’s blazing bat. Gill finishing match with two soaring sixes was icing on the cake for KKR.— Cricketwallah (@cricketwallah) March 24, 2019(ईडेन गार्डन्स में आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख बदला। गिल ने दो छ्क्के लगाकर शानदार तरीके से मैच को खत्म किया।)What a Clean Hitting by A. Russell 💪Sealed the Game for KKR single - Handedly 👏. And Shubman Gill too Hit 26⃣'s in last over.👍#KKRvSRH #andrerussell pic.twitter.com/p907bb4qi0— aravind yadav (@aravindyadav333) March 24, 2019(आंद्रे रसेल ने क्या क्लीन हिंटिंग की है, अकेले दम पर कोलकाता को जीत दिलाई। शुभमन गिल ने भी आखिरी ओवर में दो छक्के लगाए)Whatever you think of @davidwarner31 he Walks into every Team in the World In all formats ... With him back it makes the Aussies chances of retaining the WC that much stronger ... !! #JustSaying— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 24, 2019(आप डेविड वॉर्नर के बारे में कुछ भी सोचिए, वो हर फॉर्मेट में विश्व की किसी भी टीम शामिल हो सकते हैं। उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप को रिटेन करने की चांस भी बढ़ जाते हैं।)That Andre Russell innings - as KKR scored 54 in their last 16 balls to win - distils why power hitting can make ground fielding, and smart running between the wickets, irrelevant in T20. Power hitting like that makes '1 percenters' irrelevant— Tim (@timwig) March 24, 2019(आंद्रे रसेल की पारी की बदौलत केकेआर ने 16 गेंदों में 54 रन बनाए और मैच को जीता।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।