IPL 2023 : आखिरी गेंद में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कृष्णप्पा गौतम के छक्के के बाद आया ट्विटर पर सैलाब, फैंस ने की तारीफ 

कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी गेंद पर शानदार फिनिश किया (Screenshot : Hotstar)
कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी गेंद पर शानदार फिनिश किया (Screenshot : Hotstar)

आईपीएल (IPL) 2023 में कुछ नए नियम लागू हुए और उन्हीं में एक नियम इम्पैक्ट प्लेयर (Impact Player) का भी है, जो आजकल खूब चर्चा में हैं। हालाँकि, इस नियम का उपयोग पहले दो मैचों में उतना फायदा नहीं पहुंचा पाया लेकिन तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने पारी की आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को उतारा और उन्होंने फैसले को सही साबित करते हुए छक्का लगाकर अपनी टीम के स्कोर को 190 के पार पहुँचाया। गौतम को एक ही गेंद मिली लेकिन उसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

Ad

टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाजी का मौका दिया। टीम की शुरुआत खराब रही लेकिन काइल मेयर्स ने 73 और निकोलस पूरन ने 36 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने का रास्ता तैयार किया और बाद में अन्य बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेले। इस तरह LSG ने 20 ओवर में 193/6 का स्कोर बनाया।

ट्विटर पर आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर लाने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की जमकर तारीफ़ हुई। आइये डालते हैं नजर इसको लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर :

Ad

(कृष्णप्पा गौतम सिर्फ 1 गेंद पर बल्लेबाजी करने के लिए एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए और उन्होंने 6 रन बनाए और हमारे पास तुषार देशपांडे थे)

Ad

(19.5 ओवर में, के.गौतम डीसी के लिए एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये और डीसी के टोटल में 6 रन जोड़ने के लिए अंतिम गेंद पर एक छक्का मारा। आईपीएल 2023 इम्पैक्ट प्लेयर नियम में शानदार है।)

Ad
Ad

(वह कुछ इम्पैक्ट था, एक गेंद खेली और एक छक्का लगाया)

Ad

(गौतम द्वारा वह कुछ इम्पैक्ट था। कप्तान और मैनेजमेंट द्वारा शानदार कदम)

Ad
Ad

(आखिरी गेंद पर छक्का। LSG द्वारा शानदार रणनीति)

Ad

(1 गेंद के लिए इम्पैक्ट प्लेयर का गैम्बल अच्छा काम आया)

Ad
Ad
Ad

(एलएसजी द्वारा आज संसाधनों का शानदार उपयोग और सब कुछ ठीक हो गया। हर दिन नहीं हो सकता है। उन्हें बेहतर विकेटों पर खेलने की जरूरत है - इस तरह से विकेट पर दोपहर के मैच एक उचित बोरफेस्ट होने जा रहे हैं।)

Ad
Ad

(कृष्णप्पा गौतम इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये और आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications