नताशा स्टेनकोविक और धनश्री वर्मा के समर्थन में उतरीं उर्वशी रौतेला! तलाक के मुद्दे पर दी अपनी राय

नताशा स्टेनकोविक, धनश्री चहल और उर्वशी रौतेला(Image Credits: Instagram/@dhanashree9 )
नताशा स्टेनकोविक, धनश्री चहल और उर्वशी रौतेला(Image Credits: Instagram/@dhanashree9 )

Urvashi Rautela Statement on Divorce: बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला अपने बेबाक अंदाज को लेकर जानी जाती हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी काफी फैन फॉलोइंग भी है। उर्वशी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्वशी टीम इंडिया और आईपीएल के कई मैचों के दौरान स्टेडियम में भी नजर आती हैं। क्रिकेटर्स भी उर्वशी की अदा के दीवाने हैं।

Ad

अब क्रिकेट जगत में लगातार हो रहे तलाक पर उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी राय साझा की है। उन्होंने हार्दिक पाड्यां की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक और युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का समर्थन किया है। हाल ही में फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने तलाक के सवाल पर अपनी राय दी। फिल्मी जगत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि कितनी मजबूत राय है। उर्वशी ने फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में महिलाओं को अलग होने के लिए दोषी ठहराने वाले लोगों के बारे में अपनी राय साझा की। वह जानती है कि कहां और कितने शक्तिशाली तरीके से अपना स्टैंड लेना है।

महिलाओं को दोषी ठहराने पर क्या बोलीं उर्वशी

उर्वशी ने कहा

"यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इंडस्ट्री आज भी पुरुषों द्वारा ही चलाई जा रही है, जिसकी वजह से यह सब चीजें हो रही हैं।"

फिल्मीज्ञान का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस ने उर्वशी की राय पर कमेंट्स के जरिए अपनी राय भी दी है। कुछ फैंस ने उर्वशी के जवाब को काफी पसंद किया है और कुछ उर्वशी के बयान पर सवाल भी खड़े किए हैं।

बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक बीते 19 मार्च को तय हुआ था। धनश्री ने एलिमनी के रूप में चहल से 4 करोड़ 45 रुपये की रकम वसूल की, जिसे लेकर धनश्री वर्मा लगातार दर्शकों के निशाने पर थीं। इससे पहले 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक का भी तलाक हुआ था। तलाक के बाद भी नताशा भी कई दिनों तक सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रही थीं। हालांकि दोनों कप्लस के तलाक के पीछे की सच्चाई क्या है और किसकी गलती है यह कोई नहीं जानता है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications