USA Squad North American T20 Cup: क्रिकेट जगत में इस समय टी20 लीग का रोमांच छाया हुआ है। एकतरफ भारत में आईपीएल के 18वें सीजन का सफर जारी है, वहीं पाकिस्तान में पीएसएल का 10वां सीजन भी शुरू हो चुका है। इन दोनों लीग के रोमांच के बीच यूएसए ने ओमान में खेले जाने वाले नॉर्थ अमेरिकन टी20 कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए यूएसए ने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है, उनके स्थान पर कुछ नए चेहरों को जगह मिली है।
ओमान में 18-27 अप्रैल के बीच खेले जाने वाले नॉर्थ अमेरिकन टी20 कप में यूएसए की टीम मुकाबला कनाडा के साथ-साथ बरमूडा, बहामास और केमैन द्वीप जैसी निचली रैंकिंग वाली एसोसिएट टीमों से होगा। ऐसे में इनकी तुलना में यूएसए को मजबूत माना जा सकता है। उसके लिए बड़ी चुनौती कनाडा की टीम हो सकती है।
पिछले स्क्वाड की तुलना में यूएसए ने किए 7 बदलाव
यूएसए की टीम ने अपने पिछले टी20 स्क्वाड की तुलना में 7 बदलाव किए हैं, जिसकी कमान नियमित कप्तान मोनांक पटेल ही संभालेंगे लेकिन उनके कुछ भरोसेमंद साथी शामिल नहीं होंगे। धाकड़ खिलाड़ी एंड्रीयस गौस पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं थे। वहीं लेफ्ट-आर्म स्पिनर हरमीत सिंह और नॉस्टहश केंजिगे के साथ-साथ अली खान और जुआनोई ड्राइडसेल को आराम दिया गया है। इसके अलावा, स्टीवन टेलर को एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया गया है। टेलर फरवरी में ओमान के खिलाफ अपने दोनों मैचों में फ्लॉप रहे थे। युवा लेफ्ट-आर्म स्पिनर स्टीफन विग को आश्चर्यजनक रूप से दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने दौरे पर अपने दो टी20 मैचों में से एक में 11 रन पर 2 विकेट लेकर अच्छा किया था।
गौस की शीर्ष क्रम में खाली जगह ने राहुल जरीवाला के लिए एक आश्चर्यजनक कॉल-अप का रास्ता तैयार किया है। 20 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज लगभग तीन साल के अंतराल के बाद अमेरिका के टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। मुख्य स्पिनरों की अनुपस्थिति ने लेग स्पिनर यासिर मोहम्मद को मौका दिया है, जो हरमीत और केंजिगे की उपस्थिति के कारण मुख्य रूप से बेंच पर रहे हैं। ऑफ-स्पिनर अखिलेश बोडुगम ने माइनर लीग में मजबूत प्रदर्शन के बाद पहली राष्ट्रीय कॉल-अप प्राप्त की है। बोडुगुम, 24, विश्वभर के T10 लीगों में उपस्थित रहे हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया है।
नॉर्थ अमेरिकन T20 कप के लिए USA का स्क्वाड
मोनांक पटेल (कप्तान), जेसी सिंह (उप-उप-कप्तान), राहुल जरीवाला, आरोन जोन्स, शायन जहांगीर, सैएत्जा मुक्कमाला, मिलिंद कुमार, संजय कृष्णमूर्ति, अली शेख, यासिर मोहम्मद, अखिलेश बोडुगम, वत्सल वाघेला, सौरभ नेत्रवलकर, अयान देसाई, आरिन नाडकर्णी