IPL 2024: कोलकाता की टीम से चेन्नई की परिस्थितियों को समझने में हुई गलती, केकेआर के प्रमुख गेंदबाज ने किया खुलासा 

कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Courtesy: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 में सोमवार को खेले गए सीजन के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR) के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी, जिसकी वजह से उसका मौजूदा सीजन में जीत का सिलसिला थम गया। कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के बाद, प्रमुख स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने स्वीकार किया कि उनकी टीम से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की परिस्थितियों का आकलन करने में गलती हुई।

Ad

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज शुरुआत की और पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 से ज्यादा रन बना लिए थे। यहाँ से पारी लड़खड़ा गई और कप्तान श्रेयस अय्यर समेत रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाज रनों के लिए जूझते नजर आये। कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाया, इसी वजह से टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने मिले लक्ष्य को आसानी के साथ 3 विकेट खोकर 18वें ओवर में हासिल कर लिया।

मैच के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि अगर उनकी टीम ने 160-170 के आसपास का स्कोर बनाया होता तो धीमी पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स को लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था। उन्होंने कहा,

हम पिच का बेहतर आकलन कर सकते थे क्योंकि यह नीचे रह रही थी। शॉट लगाना मुश्किल था, लेकिन मुझे लगा कि 160 एक पार स्कोर होता। जब मैंने पिच देखी तो मुझे लगा कि यह सपाट है लेकिन पिच ने जिस तरह का बर्ताव किया वह बिल्कुल अलग था। यह किसी भी आधार पर हो सकता है। 160-170 लड़ने लायक स्कोर होता।

वरुण ने आगे बताया कि उन्हें भी गेंदबाजी करने में मुश्किल हुई और वह गेंद को गीली होने के कारण ग्रिप नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा,

दूसरी पारी में काफी ओस थी और दुबे को गेंदबाजी करना मुश्किल था। सीम बहुत गीली थी, और मैं गेंद को ज्यादा ग्रिप नहीं कर पा रहा था।

गौरतलब हो कि वरुण चक्रवर्ती को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह अपनी गेंदबाजी के दौरान एक भी बल्लेबाज को आउट नहीं कर पाए। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 26 रन दिए और कोई भी सफलता हासिल नहीं की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications