3 Current KKR Players Earlier Part Of PBKS: आईपीएल 2025 में 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होना है। यह मैच पीबीकेएस के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में स्थित स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों ने इस सीजन कुछ मैचों में जीत और कुछ में हार का सामना किया है। पंजाब की बात करें तो उसने अब तक 5 मैच खेले हैं, इस दौरान 3 में जीत और 2 में हार का सामना किया है। वहीं कोलकाता की बात करें तो उसने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत और 3 में ही हार का सामना किया है।
इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसके कारण कई खिलाड़ियों की टीम में फेरबदल हुआ। कोलकाता का स्क्वाड भी काफी बदला और कुछ पुराने खिलाड़ियों के साथ नए प्लेयर जुड़े। इस आर्टिकल में हम आपको केकेआर के 3 मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल में पहले पंजाब किंग्स के साथ रह चुके हैं।
3. वैभव अरोड़ा
तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा पिछले कुछ सीजन से लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने हुए हैं। वैभव को सबसे पहले केकेआर ने 2021 में खरीदा था लेकिन उस सीजन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया और बाद में रिलीज कर दिया गया। इसके बाद 2022 के सीजन से पहले हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने वैभव को खरीदा था और 5 मैचों में मौका दिया। हालांकि, अगले सीजन से पहले वैभव रिटेन नहीं हुए और एक बार फिर उनकी वापसी केकेआर में हुई, तब से वह इसी टीम के साथ हैं।
2. रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल में पहचान कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मिली। हालांकि, वह पहले पंजाब किंग्स के साथ रह चुके हैं, इसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा। रिंकू को 2017 के सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने खरीदा था लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। इसके बाद रिंकू की एंट्री कोलकाता नाइट राइडर्स में हुई और तब से वह इसी टीम के साथ बने हुए हैं।
1. वरुण चक्रवर्ती
केकेआर की गेंदबाजी यूनिट की अहम कड़ी बन चुके मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी पंजाब किंग्स के साथ रह चुके हैं। वरुण को आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स ने एक मैच खिलाया था और फिर सीजन के बाद रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा और तब से वह इसी टीम के साथ हैं। इस बार वरुण को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया गया था।