विराट कोहली ने तुर्की के पॉपुलर ड्रामा में किया था काम? दिग्गज क्रिकेटर के हमशक्ल को देख फैंस हुए कंफ्यूज

विराट कोहली
विराट कोहली के हमशक्ल (photo credit: instagram/cavitcetinguner,,virat.kohli)

Virat Kohli lookalike viral photo: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली हमेशा ही चर्चा में रहते हैं, हालांकि विराट कोहली खुद को लाइमलाइट से दूर रखने की खूब कोशिश करते हैं, हमेशा देखा जाता है कि विराट कोहली मीडिया के सामने आने से बचते हैं। सोशल मीडिया के जमाने में उन्होंंने अपने बच्चों की तस्वीर को अभी तक कैमरे के सामने नहींं दिखाया है। इनके सबके बावजूद वह चर्चा में आ जाते हैं, पिछले कुछ समय से विराट कोहली एक तस्वीर या यूं कहें कि विराट कोहली के जैसा दिखने वाले एक शख्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस शख्स की तस्वीर को देखें तो यह शख्स हूबहू विराट कोहली जैसा है। जब यह तस्वीर वायरल हुई तो फैंस के बीच काफी चर्चा में रही, इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस ने मान लिया कि यह तस्वीर विराट कोहली की है। आपको बताते हैं वायरल तस्वीर की पूरी सच्चाई।

Ad

विराट कोहली की तस्वीर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल दरअसल तुर्की अभिनेता की है, तुर्की अभिनेता का नाम कैविट सेतिन गुनेर है। तुर्की अभिनेता की तस्वीर ने फैंस का ध्यान उस वक्त अपनी तरफ खींचा जब वह तस्वीरों में हूबहू विराट कोहली जैसे नजर आए, एक रेडिट उपयोगकर्ता ने लोकप्रिय तुर्की ऐतिहासिक नाटक दिरिलिश: एर्टुगरुल से डोगन बे के किरदार में गुनेर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। सेतिन गुनेर की इस तस्वीर को देख हर कोई धोखा खा सकता है। आपको बता दें कि विराट कोहली इस वक्त आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अभी तक किसी भी तुर्की ड्रामा में कोई भी किरदार नहीं निभाया है।

Ad

जानें कौन हैं कैविट सेतिन गुनर

कैविट सेतिन गुनर तुर्की के मशहूर एक्टर हैं, इनका जन्म 21 फरवरी 1986 को इस्तांबुल में हुआ था। सेतिन गुनेर टीवी और फिल्मों में काम करते हैं। कैविन के इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिसमें वह हुबहू विराट की तरह लग रहे हैं। पॉपुलर एक्टर होने के साथ-साथ कैविट एक प्रोड्यूसर भी हैं। कैविट कई टीवी शोज कर चुके हैं। एर्टुग्रुल (2014) , लॉन्ग टाइम एगो (2019) और अरीजा (2020) कैविट के फेमस शो हैं। कैविन शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता भी हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications