RCB vs RR Dream11 Captain Prediction: आईपीएल के इस 18वें सीजन अब हर एक मैच प्लेऑफ की रेस के लिए अहम होता जा रहा है। इस मेगा इवेंट के इस सीजन का अगला मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां आरसीबी की नजरें एक और जीत के साथ आगे बढ़ने पर होगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स वापसी के इरादे से उतरेगी।
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दोनों ही टीमें जीत की चाहत के साथ उतरेंगी। ऐसे में यहां एक जबरदस्त मुकाबले की आस है। यहां दोनों ही टीमों के पास एक से एक स्टार और मैच विजेता खिलाड़ियों की फौज है। जिससे कई खिलाड़ियों पर खास नजरें होंगी। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं इस मैच में Dream 11 टीम के बेस्ट कैप्टेन के विकल्प क्या हो सकते हैं।
3. जोश हेजलवुड
रॉयल चैलेंजर्स स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पिछले सीजन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था। लेकिन इस बार उन्हें आरसीबी में मौका मिला और वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए विकेट टेकर की भूमिका अदा कर रहे हैं। इस सीजन में अब तक वो 8 मैच में 12 विकेट ले चुके हैं। वो हर मैच में टीम के लिए शुरुआत में विकेट निकाल रहे हैं। ऐसे में आप उन्हें इस मैच में अपनी ड्रीम 11 टीम का कप्तान बना सकते हैं।
2. जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों में दमखम नजर नहीं आ रहा है। लेकिन इन सबके बीच टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। आर्चर लगातार हर मैच में विकेट निकाल रहे हैं। वो टीम को अच्छी शुरुआत तो दिला रहे हैं। लेकिन बाकी गेंदबाजों का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। आप आर्चर को इस मैच में अपनी टीम का कप्तान बनाएं तो ये आपको फायदा करवा सकते हैं।
1.विराट कोहली
आईपीएल के इस सीजन में भी रन मशीन विराट कोहली का बल्ला खूब बोल रहा है। पिछले सीजन में ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाने वाले किंग कोहली इस बार भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगभग हर मैच में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। विराट कोहली की इस बल्लेबाजी को देखते हुए उनकी फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे में अगर उन्हें आप राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम का कप्तान बनाए तो वो आपको ड्रीम 11 में अच्छा फायदा दिलवा सकते हैं।