RCB vs PBKS Dream11 Captaincy Options: आईपीएल 2025 में 18 अप्रैल को सीजन का 35वां मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं और इनका प्रयास विनिंग मोमेंटम बनाए रखने का होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उसने अपने पिछले मैच में घर से बाहर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 174 के टारगेट का पीछा करते हुए 9 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी। वहीं पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया था।
आईपीएल के हर मुकाबले की तरह आरसीबी बनाम पीबीकेएस मैच की भी फैंस ड्रीम11 टीम बनाने को उत्सुक होंगे लेकिन इसमें कप्तानी का सेफ ऑप्शन क्या होगा, इसको लेकर कन्फ्यूजन हो सकता है। ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप कप्तान बना सकते हैं।
3. रजत पाटीदार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का बल्ला इस बार निरंतर नहीं चला लेकिन वह अच्छे टच में जरूर हैं। अभी तक उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी आ चुकी हैं। पिछले मैच में पाटीदार की बल्लेबाजी नहीं आई थी। पाटीदार के पास स्पिनरों के खिलाफ बड़े हिट लगाने की क्षमता है और अगर वह जम गए तो फिर रनों की बारिश कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाना बुरा विकल्प नहीं होगा।
2. श्रेयस अय्यर
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सीजन की शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन पिछली कुछ पारियों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए हैं। हालांकि, बेंगलुरु की पिच अय्यर को रास आ सकती है। यहां पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं होती और इसी वजह से बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं। अय्यर भी अगर थोड़ा शुरू में धैर्य से खेले तो फिर वह बड़ी पारी खेल सकते हैं और ड्रीम11 टीम में बतौर कप्तान काफी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
1. विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में हैं और मौजूदा सीजन में वह आरसीबी के लिए कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। विराट ने पिछले मैच में भी अर्धशतक जड़ा था। बेंगलुरु के कंडीशंस से कोहली काफी अच्छे से वाकिफ हैं और इसका फायदा उठाकर वह गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इसी वजह से कोहली को ड्रीम11 टीम का कप्तान बनाना बुरा विकल्प नहीं होगा।