Tanmay Srivastava Umpire IPL 2025: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज अलग ही मुकाम पर पहुंच गए हैं। उन्होंने साल 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर अपनी पहचान बनाने का सिलसिला शुरू किया था और आज खुद हजारों खिलाड़ियों के लिए आदर्श बन चुके हैं। विराट के साथ उस स्क्वाड में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे लेकिन उनमें से कुछ ही सफलता हासिल कर पाए, जबकि बाकी घरेलू क्रिकेट खेलकर या फिर आईपीएल तक का ही सफर तय कर पाए और संन्यास ले लिया। हालांकि, अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में विराट को चैंपियन बनाने में जिस खिलाड़ी की अहम भूमिका थी, वह अब आईपीएल 2025 में एक खास भूमिका में नजर आने वाला है।जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले तन्मय श्रीवास्तव की, जिन्होंने फाइनल में 74 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली थी। तन्मय का करियर इंटरनेशनल स्तर पर नहीं बना लेकिन वह आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे। हालांकि, उन्हें खेलने का मौका किंग्स XI पंजाब (पंजाब किंग्स) की तरफ से ही मिला। उन्होंने 7 मैच खेले और 3 पारियों में 8 रन बनाए।IPL 2025 में अंपायरिंग करते नजर आएंगे तन्मय श्रीवास्तवश्रीवास्तव ने लगभग पांच साल पहले पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लिया और तब से घरेलू मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं। अब, बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल के लिए अंपायर के रूप में नियुक्त किया है, यह निर्णय उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) द्वारा औपचारिक रूप से घोषित किया गया। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने X अकाउंट से तन्मय के आईपीएल में अंपायर करने की जानकारी दी। यूपीसीए ने ट्वीट में लिखा,"एक सच्चा खिलाड़ी कभी मैदान नहीं छोड़ता-बस खेल बदलता है। तनमय श्रीवास्तव को शुभकामनाएं, वह उसी जुनून के साथ एक नई भूमिका निभाएं!"22 मार्च से होगा IPL 2025 का आगाजआईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत इस बार 22 मार्च से होने जा रही है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास जबरदस्त खिलाड़ी हैं, ऐसे में फैंस को धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है। वहीं इससे पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन भी होगा, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार और लोकप्रिय सिंगर परफॉरमेंस देंगे।