अक्षर पटेल बने DC के 14वें कप्तान, वीरेंद्र सहवाग भी लिस्ट का हिस्सा; जानें टीम के अभी तक के सभी कप्तानों की लिस्ट

Neeraj
Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty

Full List Of Captains For Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के नाम का खुलासा कर दिया है। दिल्ली की टीम ने अपने फैंस को काफी लंबा इंतजार कराया। उन्होंने सीजन शुरू होने से लगभग आठ दिन पहले अपने कप्तान के नाम का ऐलान किया है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल कप्तानी के लिए सबसे आगे हैं लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि राहुल ने खुद ही कप्तानी लेने से इनकार कर दिया।

Ad
Ad

अक्षर इस टीम के 14वें कप्तान बने हैं। लीग के पहले सीजन से ही खेल रही दिल्ली की टीम अब तक कई खिलाड़ियों को अपना कप्तान बन चुकी है लेकिन आज भी वीरेंद्र सहवाग इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस टीम की कप्तानी 50 या उससे अधिक मैचों में कर चुके हैं। पहले सीजन में सहवाग को कप्तान बनाया गया था जिन्होंने 52 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की है और इनमें से 28 में टीम को जीत और 24 में हार मिली है। इसके बाद गौतम गंभीर ने 25 मैचों में दिल्ली की कप्तानी करते हुए 12 में जीत और 13 में हार हासिल की। ऋषभ पंत इस टीम की कप्तानी दूसरे सबसे अधिक मैचों में करने वाले खिलाड़ी रहे। पंत की कप्तानी में दिल्ली ने कुल 43 मैच खेले जिनमें से 23 में उन्हें जीत और 19 में हार मिली जबकि एक मैच टाई रहा।

दिल्ली कैपिटल्स के सभी कप्तानों की पूरी लिस्ट

वीरेंद्र सहवाग- 52 मैच, 28 जीत, 24 हार

गौतम गंभीर- 25 मैच, 12 जीत, 13 हार

दिनेश कार्तिक- 6 मैच, 2 जीत, 4 हार

जेम्स होप्स- 3 मैच, 0 जीत, 2 हार

महेला जयवर्धने- 18 मैच, 6 जीत, 11 हार, 1 टाई

रॉस टेलर- 2 मैच, 0 जीत, 1 हार

डेविड वॉर्नर- 16 मैच, 5 जीत, 11 हार

केविन पीटरसन- 11 मैच, 1 जीत, 10 हार

जेपी डुमिनी- 16 मैच, 6 जीत, 9 हार

जहीर खान- 23 मैच, 10 जीत, 13 हार

करूण नायर- 3 मैच, 2 जीत, 1 हार

श्रेयस अय्यर- 41 मैच, 21 जीत, 18 हार, 2 टाई

ऋषभ पंत- 43 मैच, 23 जीत, 19 हार, 1 टाई

अक्षर पटेल- 1 मैच, 0 जीत, 1 हार

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications