पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली है जिसमें उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ने की बात कही थी। उनके इस बयान के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब उन्होंने माफी मांग ली है।पाकिस्तान ने रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। ये पाकिस्तान की भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत है। इस जीत के बाद वकार यूनिस ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे ना केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी उनकी काफी आलोचना हुई।एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर मैच को लेकर चर्चा के दौरान वकार यूनिस ने कहा,मोहमम्मद रिजवान ने इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ा और ये मेरे लिए सबसे खास पल रहा। मुझे उनकी ये चीज काफी ज्यादा पसंद आई।Pakistan Untold@pakistan_untold"Rizwan offered Namaz during #INDvPAK match in middle of Hindus was most satisfying thing Mashallah, even more than his batting"- Waqar Younis & Shoaib Akhtar discuss9:18 AM · Oct 26, 202136482151"Rizwan offered Namaz during #INDvPAK match in middle of Hindus was most satisfying thing Mashallah, even more than his batting"- Waqar Younis & Shoaib Akhtar discusshttps://t.co/ELTVJSTqh4वकार यूनिस के इस स्टेटमेंट के बाद भारत की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले जैसे दिग्गजों ने उनकी आलोचना की। वहीं पाकिस्तान के भी कुछ फैंस ने वकार यूनिस के इस बयान की निंदा की।आलोचना के बाद वकार यूनिस ने मांगी माफीमामला तूल पकड़ता देख अब वकार यूनिस ने अपने स्टेटमेंट के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,बातों-बातों में मैं ऐसा कुछ कह गया जो मुझे नहीं कहना चाहिए था। मेरे इस बयान से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं उसके लिए माफी मांगता हूं और मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था। मेरे से एक बड़ी गलती हो गई।Waqar Younis@waqyounis99In the heat of the moment, I said something which I did not mean which has hurt the sentiments of many. I apologise for this, this was not intended at all, genuine mistake. Sports unites people regardless of race, colour or religion. #apologies 🙏🏻2:49 AM · Oct 27, 2021110451277In the heat of the moment, I said something which I did not mean which has hurt the sentiments of many. I apologise for this, this was not intended at all, genuine mistake. Sports unites people regardless of race, colour or religion. #apologies 🙏🏻जब से पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में हराया है तब से पाकिस्तान की तरफ से काफी बयानबाजी हुई है। मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच इसी वजह से जुबानी जंग ट्विटर पर देखने को मिली।