वकार यूनिस ने मांगी माफी, मोहम्मद रिजवान के हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ने की बात कही थी

Pakistan Cricket Team Nets Session
Pakistan Cricket Team Nets Session

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस (Waqar Younis) ने अपने उस बयान के लिए माफी मांग ली है जिसमें उन्होंने इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ने की बात कही थी। उनके इस बयान के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी लेकिन अब उन्होंने माफी मांग ली है।

Ad

पाकिस्तान ने रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। ये पाकिस्तान की भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली जीत है। इस जीत के बाद वकार यूनिस ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे ना केवल भारत बल्कि पाकिस्तान में भी उनकी काफी आलोचना हुई।

एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर मैच को लेकर चर्चा के दौरान वकार यूनिस ने कहा,

मोहमम्मद रिजवान ने इंडिया-पाकिस्तान मैच के दौरान हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ा और ये मेरे लिए सबसे खास पल रहा। मुझे उनकी ये चीज काफी ज्यादा पसंद आई।
Ad

वकार यूनिस के इस स्टेटमेंट के बाद भारत की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले जैसे दिग्गजों ने उनकी आलोचना की। वहीं पाकिस्तान के भी कुछ फैंस ने वकार यूनिस के इस बयान की निंदा की।

आलोचना के बाद वकार यूनिस ने मांगी माफी

मामला तूल पकड़ता देख अब वकार यूनिस ने अपने स्टेटमेंट के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,

बातों-बातों में मैं ऐसा कुछ कह गया जो मुझे नहीं कहना चाहिए था। मेरे इस बयान से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं उसके लिए माफी मांगता हूं और मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया था। मेरे से एक बड़ी गलती हो गई।

जब से पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में हराया है तब से पाकिस्तान की तरफ से काफी बयानबाजी हुई है। मोहम्मद आमिर और हरभजन सिंह के बीच इसी वजह से जुबानी जंग ट्विटर पर देखने को मिली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications