KL Rahul Excellent Knock RCB vs DC Match: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में केएल राहुल ने तूफानी पारी खेली। राहुल ने अपनी पारी के दौरान 175 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की विस्फोटक पारी खेली। केएल राहुल ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 6 छक्के जड़े।केएल राहुल की पारी की बदौतल दिल्ली ने आरसीबी को 13 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट से मात दी। अब राहुल की इस मैच विनिंग पारी की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारी बताया है और इसमें अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर का नाम भी शामिल हो गया है।वसीम जाफर ने की केएल राहुल की तारीफवसीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर केएल राहुल की तूफानी पारी के बाद उनकी तारीफ में एक पोस्ट किया है। दरअसल वसीम ने राहुल की तारीफ करने के लिए मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'सिंघम' के एक डायलॉग का इस्तेमाल किया। जाफर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें लिखा है, "केएल... यह मेरा गांव है और मैं यहां का जयकांत शिकरे"। वहीं उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि बहुत बढ़िया खेले केएल राहुल।जाफर के अलावा, भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी कृष्णमाचारी श्रीकांत ने राहुल की तारीफ की और ट्वीट में लिखा,"आईपीएल में मेरी अब तक किसी भी बल्लेबाज द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। यही कारण है कि मैंने केएल राहुल का नाम रोल्स रॉयस राहुल रखा है। क्या शानदार पारी थी और वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी नंबर पर किसी भी स्थिति में खेल सकते हैं। क्या कमाल है।"IPL 2025 में केएल राहुल के प्रदर्शन पर एक नजरबता दें कि केएल राहुल ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलाने के बाद एक आकर्षक अंदाज में मैदान पर जश्न मनाया, जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से एक घेरा बनाया और 'यह मेरा मैदान है' का इशारा किया। केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के टॉप परफॉर्मर है। उन्होंने अपनी टीम का पहला मैच मिस किया था लेकिन फिर जोरदार वापसी की। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 169.72 की स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में 185 रन बनाए हैं।