आईपीएल (IPL) 2023 के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) की टीमें आमने-सामने थीं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने आरसीबी को 81 रनों से हरा दिया है। वहीं, इस मैच में केकेआर को सपोर्ट करने के लिए टीम के मालिक शाहरुख खान भी स्टेडियम पहुंचे थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरसीबी के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) और उनकी पत्नी डैनियल डीविलियर्स एक शो में नजर आये, जहाँ उनसे कुछ मजेदार सवाल भी पूछे गए। इस आईपीएल में KKR को सपोर्ट कर रही हैं एबी डीविलियर्स की पत्नीदरअसल, केकेआर बनाम आरसीबी मैच से पहले एबी डीविलियर्स और उनकी पत्नी डैनियल डीविलियर्स ने जियो सिनेमा के एक शो पर फन क्विक-फायर राउंड में हिस्सा लिया था। जहां इस कपल से पूछा गया कि वो इस लीग में किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। जवाब में एबी डीविलियर्स ने तो आरसीबी का नाम लिया, लेकिन उनकी पत्नी डैनियल ने केकेआर को अपनी फेवरेट टीम बताया। उन्होंने कहा, "केकेआर शाहरुख खान की टीम है और वह प्योर लव हैं।" इसके बाद डीविलियर्स हैरान नजर आते हैं और उनकी पत्नी मुस्कुराते हुए चली जाती हैं। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर आरसीबी और केकेआर के फैंस लगातार मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।JioCinema@JioCinemaThought Mr. & Mrs. De Villiers supported the same #TATAIPL team? 🤓Well... think again #HangoutWithUs to know more about @ABdeVilliers17 LIVE NOW on #JioCinema - available across all telecom operators!#IPLonJioCinema #IPL2023 #KKRvRCB29480Thought Mr. & Mrs. De Villiers supported the same #TATAIPL team? 🤓Well... think again 😅#HangoutWithUs to know more about @ABdeVilliers17 👉 LIVE NOW on #JioCinema - available across all telecom operators!#IPLonJioCinema #IPL2023 #KKRvRCB https://t.co/6HPNZvNLYBकेकेआर ने आरसीबी को 81 रनों से हरायावहीं, मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में की टीम 17.4 ओवर में महज 123 रनों पर सिमट गई। इस तरह केकेआर ने 81 रनों से मैच जीत लिया है। केकेआर की यह सीजन की पहली जीत है। कोलकाता के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। शार्दुल ने सिर्फ 29 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं, गेंदबाजों में टीम के लिए वरूण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके जबकि सुयश शर्मा ने 3 और सुनील नारेन ने 2 विकेट अपने नाम किया।