इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और 27 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर से मुंबई में सात फेरे लिए। उनकी शादी में कई भारतीय खिलाड़ी भी नजर आये थे, जो उनके करीबी दोस्त हैं। कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ शामिल हुए थे। वहीं, श्रेयस अय्यर भी चार चाँद लगाने पहुंचे थे। इस बीच आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने को तैयार शार्दुल ठाकुर की पत्नी को केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने एक मजेदार सलाह दी। नायर शार्दुल के काफी अच्छे दोस्त भी हैं।फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में नायर ने मजाक में कहा कि ठाकुर बहुत जिद्दी व्यक्ति हैं जो सोचते हैं कि वह हमेशा सही हैं।फ्रेंचाइजी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में नायर ने मजाक में कहा कि ठाकुर बहुत जिद्दी व्यक्ति हैं जो सोचते हैं कि वह हमेशा सही हैं। उन्होंने आगे मिताली से कहा कि उन्हें हमेशा अपने लिए खड़ा होना चाहिए, क्योंकि वह एक दिन ठाकुर को यह स्वीकार करते हुए सुनना चाहते हैं कि उनकी पत्नी जो कुछ भी कहती है वह हमेशा सही होता है।केकेआर के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने कहा,मिताली को सलाह। मुझे पूरा यकीन है कि अब तक आप पहले से ही जानती होंगी, लेकिन आपने क्रिकेट के मैदान पर मिले सबसे जिद्दी आदमी से शादी की है। वह हमेशा सोचता है कि वह सही है। वह हमेशा मानता है कि वह सही है। लेकिन मैं यह भी जानता हूं, मिताली तुम खुद पर भी विश्वास करती हो, इसलिए सुनिश्चित करो कि तुम उसके साथ खड़ी रहो, जैसा कि हर पत्नी करती है। और मैं उस दिन का इंतजार करने की उम्मीद कर रहा हूं जब शार्दुल अपना सिर झुकाकर कहेगा, 'मिताली, तुम सही हो, और जो तुम कहती हो वह सही है।'KolkataKnightRiders@KKRiders𝘚𝘩𝘢𝘢𝘥𝘪 𝘬𝘢 𝘤𝘩𝘢𝘬𝘬𝘢𝘳 𝘣𝘢𝘣𝘶 𝘣𝘩𝘢𝘪𝘺𝘺𝘢! #AmiKKR67542𝘚𝘩𝘢𝘢𝘥𝘪 𝘬𝘢 𝘤𝘩𝘢𝘬𝘬𝘢𝘳 𝘣𝘢𝘣𝘶 𝘣𝘩𝘢𝘪𝘺𝘺𝘢! 😉#AmiKKR https://t.co/9M1RJTE4yHआपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से कैश ट्रेड के माध्यम से कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वह पहली आईपीएल 2023 में इस फ्रेंचाइजी की तरफ से खेलते नजर आएंगे।