आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का रंगारंग आगाज आज से हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के दिग्गज गायक अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज से फैंस को अपना दीवाना बना लिया। फैंस के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने भी उनकी शानदार परफॉरमेंस को खूब एन्जॉय किया।वहीं, उनके बाद साउथ की फेमस अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने स्टेज संभाला और अपने डांस मूव्स से फैंस को एंटरटेन करती नजर आईं। जैसे ही तमन्ना का परफॉरमेंस खत्म हुआ, तो उनके बाद रश्मिका मंदाना ने एंट्री मारी। रश्मिका ने हाल ही में ऑस्कर जीतने वाले सांग नाटू-नाटू पर भी परफॉर्म किया। उनका डांस देखकर स्टेडियम दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।आप भी देखें उनके परफॉरमेंस के वीडियो : View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Post View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि 2019 के बाद यह पहला मौका है जब बीसीसीआई ने आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी रखी। पिछले कुछ सत्रों से कोविड-19 के चलते आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो रही थी। हालाँकि, फैंस के लम्बे इंतज़ार के बाद आखिरकार उन्हें आईपीएल के 16वें सीजन में एक बार फिर ग्रैंड सेरेमनी देखने का मौका मिला।नए नियमों के साथ खेला जा रहा है IPL 2023गौरतलब है कि इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में बीसीसीआई ने कुछ नए नियमों को लागू किया है। इन नियमों को शामिल करने के बाद यह सीजन और रोमांचक होगा। इन पांच नियमों की बात करें तो इनमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम, टॉस के बाद कप्तान बता सकेगा अपनी प्लेइंग XI, वाइड-नो बॉल के लिए होगा DRS, अनफेयर मूवमेंट करने पर डेड बॉल होगी और स्लो ओवर रेट के लिए भी सजा मिलेगी।