आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लगातार दो हार के साथ शुरुआत करने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने जबरदस्त वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। टीम ने सात में लगातार पांच मैच जीत लिए हैं और प्लेऑफ की तरफ मजबूती से बढ़ रही है। टीम के खिलाड़ियों ने अपनी लगातार पांच जीत का खास अंदाज में जश्न मनाया और इसकी झलक फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से फैंस के साथ साझा की।शनिवार को टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को महज 68 रन पर ऑलआउट कर दिया और इसके बाद हैदराबाद ने नौ विकेट से मैच अपने नाम किया और टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।इस सीजन टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है और साथ ही गेंदबाजों को बल्लेबाजों का भी भरपूर साथ मिल रहा है। ऐसे में सनराइज़र्स हैदराबाद के जीत के सिलसिले को रोक पाना आसान नहीं होगा।हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने टीम के सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया जिसमें कप्तान केन विलियमसन को गिटार बजाते हुए देखा जा सकता है। वहीं कुछ और भी उनके साथ बैठे नजर आये।सनराइज़र्स हैदराबाद ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा,लगातार 5 जीत के बाद खुश चेहरे 😍 लगातार वी आर द सनराइजर्स #OrangeArmy #ReadyToRise #TATAIPLदेखें वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल 2022 में सनराइज़र्स हैदराबाद के आगामी मैचों का कार्यक्रम· 27 अप्रैल, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे, (वानखेड़े स्टेडियम)· 1 मई, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - शाम 7:30 बजे, (एमसीए स्टेडियम)· 5 मई, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)· 8 मई, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे, (वानखेड़े स्टेडियम)· 14 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - शाम 7:30 बजे, (एमसीए स्टेडियम)· 17 मई, मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद - शाम 7:30 बजे - वानखेड़े स्टेडियम· 22 मई, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे, (वानखेड़े स्टेडियम)