टीम इंडिया (Indian Cricket Team) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सितम्बर 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करके सबसे चौंका दिया था। रैना ने आईपीएल (IPL) में सीएसके के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2021 में खेला था। इस बीच उन्होंने अपना एक सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया है जिसमें वो कई महीनों बाद नेट्स में पसीना बहाते दिखाई दिए।क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने के बाद रैना रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, अबू धाबी टी10 लीग, लीजेंड्स लीग क्रिकेट और लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में खेल चुके हैं। पूरी उम्मीद है कि भविष्य में भी वह इन निजी लीग्स का हिस्सा बने रहेंगे। यही वजह है कि रैना आने वाले महीनों में खेली जानी वाली कुछ लीग्स के लिए अपनी प्रैक्टिस में जुट गए हैं।बुधवार (9 अगस्त) को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो साझा किया। वीडियो में रैना नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे। इस दौरान रैना अच्छे टच में नजर आये, उन्होंने कुछ बढ़िया शॉट खेले। वहीं, बल्लेबाजी के साथ-साथ रैना ने गेंदबाजी का अभ्यास भी किया। वीडियो को साझा करते हुए रैना ने कैप्शन में लिखा,नेट्स पर अपने पहले प्यार के साथ फिर से मिला, लय में आना और चमकने के लिए तैयार। लड़कों का साथ पाकर बहुत अच्छा लगा। View this post on Instagram Instagram Postरैना की इस पोस्ट पर फैंस का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। कई फैंस वीडियो पर कमेंट करते हुए रैना को आईपीएल में फिर से वापसी करने का आग्रह करते हुए भी नजर आये।गौरतलब है कि रैना आईपीएल 2023 के दौरान हिंदी कमेंट्री पैनल टीम का हिस्सा रहे थे। चेन्नई के घरेलू मैचों के दौरान उन्होंने चेपॉक स्टेडियम में अपने साथी खिलाड़ियों और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की थी। स्टेडियम में कदम रखते ही रैना की कई पुरानी यादें ताजा हो गई थीं और चेन्नई फैंस आज भी उन्हें अपना 'चिन्ना थाला' मानते हैं।