दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी बेटी इस्ला रोज वॉर्नर के साथ मिलकर साउथ फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा स्टाइल' में बर्थडे विश किया। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे सफल अभिनेताओं में होती है जो फिल्मों में निभाए अपने किरदारों से हमेशा फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर साउथ की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं और कई मौकों पर उन्हें पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप करते हुए देखा गया है। अपने फेवरेट साउथ एक्टर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए वॉर्नर ने अपनी बेटी इस्ला रोज वॉर्नर के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ने मिलकर अल्लू अर्जुन को बर्थडे विश किया। साथ ही में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि हम आपकी फिल्म पुष्पा 2 का ओर इंतजार नहीं कर सकते हैं और वीडियो के आखिर में वॉर्नर फिर पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप करते हैं।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर 7 अप्रैल को पुष्पा फिल्म के दूसरे भाग को लेकर एक खास वीडियो रिलीज किया, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। पुष्पा फिल्म की सफलता के बाद फैंस फिल्म के अगले भाग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'पुष्पा द रूल' के मोशन पोस्टर में अल्लू अर्जुन गहने और साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। हालाँकि, मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है। वहीं, बात क्रिकेट की करें तो वॉर्नर मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट में खेले अपने पहले मैच में दिल्ली को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में टीम को गुजरात टाइटंस से 6 विकेट से हार मिली थी। मेगा लीग में दिल्ली आज अपना तीसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल रही है।