आईपीएल (IPL 2023) के 16वें संस्करण की शुरुआत आज से होगी। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT v CSK) के बीच खेला जायेगा। इस मैच के लिए सीएसके की टीम 29 मार्च को अहमदाबाद पहुंच गई थी 30 मार्च को सभी खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया। हालाँकि, इस दौरान अहमदाबाद में हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में भी दिक्कत आई। बारिश के चलते कई खिलाड़ी प्रैक्टिस बीच में छोड़कर ड्रेसिंग रूम की तरफ भागते नजर आये, जहाँ पूरी टीम ने गुजरात के लोकल फ़ूड जलेबी-फाफड़ा का लुत्फ़ उठाया। दरअसल, चेन्नई टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार की शाम सबसे पहले फुटबॉल खेलते हुए अपना वार्म-अप किया और इसके बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू हो गया। थोड़े ही समय बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई और खिलाड़ी डगआउट में बैठकर बारिश रुकने का इंतज़ार करने लगे, लेकिन बारिश और तेज होती चली गई। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद सभी खिलाड़ी एक-एक करके ड्रेसिंग रूम में जाने लगे। जहाँ स्नैक्स के तौर पर उन्हें खाने के लिए जलेबी-फाफड़ा दिया गया। कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni), बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और सभी खिलाड़ियों ने इसका लुत्फ़ उठाया, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया है।मुकेश चौधरी हुए आईपीएल 2023 से बाहरआईपीएल 2023 के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हाल ही में उनके चोटिल होने की खबर आई थी और आईपीएल में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था। अब स्पष्ट हो गया है कि मुकेश आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे। मुकेश चौधरी को चेन्नई ने आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था और पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सीएसके ने आकाश सिंह को टीम में शामिल किया है।